ब्रिटेन में प्रधानमंत्री बोरिस के मंत्री ने दिया इस्तीफा

ब्रिटेन में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की सरकार में उप मंत्री डगलस रॉस ने कमिंग्स प्रकरण का विरोध करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
ब्रिटेन में प्रधानमंत्री बोरिस के मंत्री ने दिया इस्तीफा
ब्रिटेन में प्रधानमंत्री बोरिस के मंत्री ने दिया इस्तीफाSocial Media

राजएक्सप्रेस। ब्रिटेन में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की सरकार में उप मंत्री डगलस रॉस ने कमिंग्स प्रकरण का विरोध करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। श्री रॉस ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री के शीर्ष सलाहकार डोमिनिक कमिंग्स द्वारा लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के मामले के विरोधस्वरूप वह अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं।

श्री रॉस ने ट्वीटर पर एक पत्र पोस्ट करते हुए कहा, '' मैंने तत्काल प्रभाव से ब्रिटेन की सरकार और स्कॉटलैंड प्रांत के उप सचिव के अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मुझे उम्मीद थी कि मैं मंत्री के रूप में कुछ कार्य कर सकता था, लेकिन पिछले कुछ दिनों में जो कुछ हुआ उसके बाद मैं इस सरकार में नहीं रह सकता।"

श्री रॉस ने कहा कि वह मानते हैं कि कमिंग्स ने अपने परिवार के हित में काम किया लेकिन कई लोग उनके इस स्पष्टीकरण से सहमत नहीं हैं।

दरअसल, कमिंग्स 31 मार्च को लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए अपने बच्चे और पत्नी के साथ 400 किलोमीटर का सफर तय कर लंदन से उत्तर-पूर्वी इंग्लैंड में डरहम अपने माता-पिता से मिलने गए थे। कमिंग्स की पत्नी में कोविड-19 के लक्षण थे। कमिंग्स की यह यात्रा सरकारी दिशा-निर्देशों के प्रतिकूल थी। कमिंग्स को लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा और राजनीतिक दलों समेत आम लोग भी उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। श्री जॉनसन और कैबिनेट में उनके सहयोगियों ने कमिंग्स का समर्थन किया है। श्री जॉनसन ने कमिंग्स को बर्खास्त करने की मांग को खारिज कर दिया है।

श्री रॉस ने कहा कि यदि वह, उनकी पत्नी और बेटे को कोविड-19 होता तो वह सरकारी सलाह का पालन करते और घर पर ही रहते। उन्होंने कहा कि इस्तीफा देने का फैसला काफी कठिन है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com