नेपाल संसद में नए नक्शे की वोटिंग-काठमांडू में हंगामा
नेपाल संसद में नए नक्शे की वोटिंग-काठमांडू में हंगामाPriyanka Sahu -RE

नेपाल संसद में नए नक्शे की वोटिंग-काठमांडू में नक्‍शे के खिलाफ हंगामा

नेपाल के नए नक्‍शे के खिलाफ आज काठमांडू में लोग सड़को पर उतरे और विरोध प्रदर्शन कर रहे। इन दिनों देश के अलग-अलग हिस्सों में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन चल रहे हैं, तो वहीं नेपाल संसद में नक्‍शा पारित।

नेपाल। नेपाल द्वारा जारी नए नक्‍शे के प्रस्‍ताव को लेकर आज शनिवार को नेपाली संसद में वोटिंग होगी। इसके लिए संसद में आज उस नए नक्शे को पारित कर दिया, जिसमें भारतीय क्षेत्र को भी शामिल किया गया है। इसी बीच हाल ही में ये खबरे भी सामने आ रही है कि, काठमांडू की सड़कों पर इस नक्शे के खिलाफ जमकर हंगामा हो रहा है।

सड़कों पर नक्‍शे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन :

बताया जा रहा है कि, राजधानी काठमांडू में लोग सड़कों पर उतरे और इस नक्‍शे के खिलाफ आज सुबह से ही जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा भी देश के अलग-अलग हिस्सों में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन चल रहे हैं। कोरोना संक्रमण से निपटने में नाकामी, गरीबों की मदद करने में सरकार की असफलता और भ्रष्टाचार को लेकर नेपाल की जनता गुस्‍से में है, इसी बीच लॉकडाउन का उल्लंघन सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे हैं।

वहीं नेपाल के विदेश मंत्री ने प्रदीप ग्यावली ने बताया कि, आज नेपाल की संसद द्वारा एक ऐतिहासिक बिल पर फैसला लिया जाएगा, ‌इसलिए प्रदर्शनकारियों से अपील की थी कि वो किसी भी प्रकार के सरकार विरोधी प्रदर्शन में हिस्सा ना लें, इससे गलत संदेश जाएगा।

हम अपनी जमीन को वापस नक्शे में शामिल कर एक मिसाल कायम करने जा रहे हैं। सभी राजनीतिक दलों ने भी इसका समर्थन कर एकजुटता दिखाई है, इसलिए आम लोगों को भी सरकार के खिलाफ नहीं, बल्कि सरकार का साथ देते हुए नक्शा पास होने की खुशी में प्रदर्शन करना चाहिए।
विदेश मंत्री ने प्रदीप ग्यावली

बता दें कि, विदेश मंत्री ने प्रदीप ग्यावली द्वारा की गई इस अपील के बावजूद भी काठमांडू में शनिवार सुबह से सरकार विरोधी प्रदर्शन करने के लिए लोग सड़कों पर उतरे हैं और पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों की धरपकड़ भी जारी है।

नक्शा बदले जाने पर नेपाल के विदेश मंत्री का कहना :

इस दौरान नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप ग्यावली ने नक्शा बदले जाने को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया में ये बात भी कही कि, ''हम लोगों के मन में यह विचार तब आया जब भारत ने 2 नवंबर 2019 को जम्मू-कश्मीर को पुनर्व्यस्थित करते हुए नक्शे में बदलाव किया। हमने सीमा विवाद को लेकर नई दिल्ली से कई बार बात करने की कोशिश की, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया, जिसके बाद सभी दलों ने मिलकर नक्शे में बदलाव करने पर जोर दिया, अब इसमें बदलाव नहीं हो सकता।''

इसके साथ ही ये भी बताते चलें कि, इससे पहले यानी शुक्रवार को भी कई प्रदर्शनकारी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे थे। इसी के बाद नेपाली विदेश मंत्री प्रदीप मीडिया के माध्यम से लोगों से प्रदर्शन रोकने की अपील की थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com