कोरोना की भयानक स्थिति के बीच पुतिन और ट्रंप की फोन पर बातचीत

रूस के राष्ट्रपति और अमेरिकी के राष्ट्रपति दोनों नेताओं ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस 'कोविड 19' को लेकर फोन पर बातचीत की।
कोरोना की भयानक स्थिति के बीच पुतिन और ट्रंप की फोन पर की बातचीत
कोरोना की भयानक स्थिति के बीच पुतिन और ट्रंप की फोन पर की बातचीतSocial Media

राज एक्‍सप्रेस। वैश्विक स्तर पर फैली जानलेवा कोरोना वायरस की महामारी से भयानक स्थिति बनी हुई है एवं पूरी दुनिया त्रस्‍त हो रही है, हालांकि इस खतरनाक वायरस को हराने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी बीच रूस के राष्ट्रपति और अमेरिकी के राष्ट्रपति दोनों नेताओं ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस 'कोविड 19' को लेकर गुरुवार को फोन पर बातचीत की।

विश्व युद्ध की वर्षगांठ पर बधाई दी :

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने एक-दूसरे को द्वितीय विश्व युद्ध की जीत की 75 वीं वर्षगांठ पर बधाई दी। इस बारे में रूसी सरकार का केंद्र माने जाने वाले क्रेमलिन ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है।

उन्‍होंने अपने इस बयान में कहा, "कोरोना वायरस के कारण बनी स्थिति को लेकर की गयी चर्चा में द्विपक्षीय सहयोग के सकरात्मक संकेत दिखे। चर्चा में कोरोना को लेकर समन्वय को और बढ़ावा देने पर सहमति हुई। अमेरिका ने रूस को मदद के रूप में चिकित्सक उपकरण भेजने का भी प्रस्ताव दिया है।"

कई मुद्दों पर की बात :

वहीं क्रेमलिन के अनुसार, दोनों राष्ट्रपतियों द्वारा उस समय के गठबंधन के महत्व पर जोर देते हुए द्वितीय विश्व युद्ध की जीत की 75 वीं वर्षगांठ पर एक दूसरे को बधाई भी दी। इसके साथ ही दोनों नेताओं ने बातचीत के दौरान इस बात पर सहमत दर्ज कराई कि, दोनों देश मिल कर रणनीतिक स्थिरता सुनिश्चित करना, आतंकवाद का मुकाबला करना, क्षेत्रीय संघर्षों का समाधान करना और महामारी का मुकाबला करना जैसे कई मुद्दों पर प्रगति कर सकते हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com