जापान: स्टूडेंट की जगह अब रोबोट जाएगा क्लास अटैंड करने

जल्द ही ऐसा अविष्कार होने वाला है, टोक्यो के पास तोमोबे हिगाशी स्पेशल सपोर्ट स्कूल में वैज्ञानिक इस पायलट प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे हैं, टेस्टिंग में पूरी तरह पास हो जाने पर पर इसे लांच किया जाएगा।
User Friendly Robot
User Friendly RobotKavita Singh Rathore -RE

हाइलाइट्स :

  • वैज्ञानिक तैयार कर रहे हैं क्लास अटैंड करने वाला रोबोट

  • बहुत ही यूजर फ्रेंडली है "ऑरी" रोबोट

  • कंप्यूटर, मोबाईल या टैबलेट से कंट्रोल होगा

  • कुछ पसंद आने पर ताली बजाएगा रोबोट

  • टेस्टिंग में पूरी तरह पास होने पर होगा लांच

राज एक्सप्रेस। सोचिये अगर ऐसा हो जाये कि, यदि आप बीमार हैं या किसी काम के कारण स्कूल या कॉलेज क्लास अटैंड करने नहीं जा सकते। ऐसी हालत में आपकी जगह कोई रोबोट चला जाये और आपको क्लास में हो रही सभी एक्टिविटी की जानकारी आपको दे दे तो कैसा हो? हो सकता है आपको पढ़ कर यह मजाक लग रहा हो, लेकिन आने वाले समय में ये सही में होने वाला है। इसके लिए वैज्ञानिकों द्वारा कार्य जारी है।

कैसे होगा ये?

जापान के वैज्ञानिकों ने बताया कि, वो इस तरह की टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं, जो जल्द ही पूरा होने वाला है। यह काम पूरा होते ही स्टूडेंट अपनी जगह क्लास में रोबोट को भेज कर घर बैठे अपने कंप्यूटर, मोबाईल या टैबलेट द्वारा उसे कंट्रोल कर सकेगा। जिससे स्टूडेंट को क्लास में हो रही सभी एक्टिविटी की जानकारी घर बैठे ही मिल जाएगी। वैज्ञानिकों द्वारा तैयार किये जा रहे इन रोबोट्स में काफी इंट्रेस्टिंग गुण उपलब्ध होंगे जिनकी मदद से बहुत आसानी और को डिस्टर्व करे बिना अपना काम कर सकेंगे।

टेस्टिंग के बाद होगा लांच :

कंपनी ने अभी के लिए इसकी शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में की है। यदि यह प्रयोग पूरी तरह सफल होता है तो, इसे पूरे देश में लांच किया जाएगा। वैज्ञानिकों द्वारा इस पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत तोमोबे हिगाशी स्पेशल सपोर्ट स्कूल में की गई है जो, टोक्यो के बॉर्डर पर स्थित है। वैज्ञानिक इस पायलट प्रोजेक्ट रोबोट को 'ऑरी' नाम से लांच करेंगे। यह रोबोट हल्का-फुल्का और फिल्म के रोबोट के 'चिट्टी' की तरह होगा, जो सबकुछ समझने में सक्षम है।

नए रोबोट के गुण :

  • इस रोबोट में कंपनी ने कैमरे फिट किया है जिससे कक्षा में हो सारी एक्टिविटी स्टूडेंट देख सकेगा।

  • इसमें ऑडियो अच्छे से सुनाई दे, उसके लिए भी प्रबंध किये गए हैं, ताकि क्लास में बताई गई बातें स्टूडेंट को लाइव में साफ़-साफ़ समझ आये।

  • यह बोल भी सकेगा हालांकि बहुत ज्यादा नहीं, लेकिन इतना की काम चल जाये।

  • इस रोबोट की मदद से स्टूडेंट्स देख और सुनकर ज्यादा अच्छे से नोट्स बना सकेंगे।

  • इसके रोबोट के दो हाथ होंगे साथ ही आँखों की जगह माथे पर एक कैमरा लगा होगा।

  • इस रोबोट में स्पीकर दिए गए हैं, जिससे स्टूडेंट घर में बैठ कर जो भी बोलेगा, उसे क्लास में रोबोट ऑडियो के रूप में बताएगा।

  • यह रोबोट अलग-अलग दिशाओं में मुड़ भी सकता है।

  • इस में इमोशन भी हैं, यदि क्लास में टीचर की बातों से उस पर कोई असर पड़ता है तो वह अपने इमोशन भी जाहिर कर सकता है। जैसे यदि उसे कुछ पसंद आता है तो वो ताली बजाएगा किसी फ्रेंड से मिलने पर हाथ हिला कर हाय-हैलो भी करता है।

  • यह रोबोट बहुत ही यूजर फ्रेंडली बनाया गया है।

User Friendly Robot
User Friendly RobotKavita Singh Rathore -RE

ऐसे होगा टेस्ट :

जब भी किसी क्लास में कोई स्टूडेंट अनुपस्थित होगा, तब उसकी जगह ऑरी (रोबोट) को डेस्क पर रख दिया जाएगा। फिर इसे घर बैठे ऑपरेट किया जाएगा यदि यह एक-एक एक्टिविटी लाइव स्टूडेंट तक पहुंचने में सक्षम रहा तो, इस प्रयोग को सफल माना जाएगा। हालांकि, अभी तक हुए इसके प्रोग सफल ही रहे हैं। खासतौर पर इसे यहाँ-वहाँ मोड़ना मजेदार साबित हुआ है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com