यूक्रेन पर रूस के हमले के कयास तेज, US ने दिए दूतावास खाली करने के आदेश

यूक्रेन की सीमा पर रूस की सैन्य के मौजूदगी बढ़ने की वजह से तनाव बढ़ गया है। जिसको देखते हुए अमेरिका (America) ने अपने नागरिकों से वापस लौटने का आदेश दिया है।
US ने दिए दूतावास खाली करने के आदेश
US ने दिए दूतावास खाली करने के आदेशSyed Dabeer Hussain - RE

यूक्रेन और रूस के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। यूक्रेन की सीमा पर रूस की सैन्य के मौजूदगी बढ़ने के कारण तनाव बढ़ गया है। जिसके चलते दोनों देशों बीच बीच युद्ध का खतरा मंडराता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं यूक्रेन पर रूसी हमले की बढ़ती आशंका के बीच अमेरिका (America) ने अपने नागरिकों से वापस लौटने का आदेश दिया है। यही नहीं अमेरिका ने ट्रैवल एडवाइजरी भी जारी की है, जिसमें उसने कहा है कि, यूक्रेन न आएं, क्योंकि रूस की ओर से कभी भी हमला किया जा सकता है।

अमेरिका ने उठाया ये कदम:

बता दें कि, अमेरिका ने यूक्रेन में मौजूद अपने दूतावास कर्मियों के परिवारों को देश छोड़ने का निर्देश दिया है। अमेरिका ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है, जब यूक्रेन की सीमा पर रूस की सैन्य मौजूदगी बढ़ने के कारण तनाव बढ़ गया है। वहीं अमेरिका ने चीन को सख्‍त लहजे में कहा है कि, वो इस विवाद से दूर रहे, तो अच्‍छा होगा।

अमेरिका ने जारी की ट्रैवल एडवाइडरी:

रिपोर्ट के मुताबिक, बीते दिन रविवार को अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने एक ट्रैवल एडवाइडरी जारी की है। ट्रैवल एडवाइडरी जारी कर यूक्रेन में रह रहे अमेरिकी नागरिकों को देश लौटने की सलाह दी। विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "ये विवेकपूर्ण सावधानियां हैं, जो किसी भी तरह से यूक्रेन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और समर्थन को कमजोर नहीं करती है।"

अमेरिका और रूस के विदेश मंत्री ने की थी बातचीत:

वहीं अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रूस के विदेश मंत्री सर्गेइ लावरोव ने शुक्रवार को बातचीत भी की थी, मगर सफलता हाथ नहीं लगी। विदेश मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि, कीव स्थित अमेरिकी दूतावास खुला रहेगा और इस घोषणा का मतलब यूक्रेन से अमेरिकी अधिकारियों को निकाला जाना नहीं है। उन्होंने कहा कि, इस कदम पर लंबे समय से चर्चा की जा रही थी। इसका अर्थ यह नहीं है कि, अमेरिका यूक्रेन के प्रति समर्थन को कम कर रहा है।

यूक्रेन सीमा पर रूसी सेना का जमावड़ा:

बताते चलें कि, रूस ने हाल ही में कुछ दिनों पहले ये कहा था कि, उसका यूक्रेन पर हमला करने का कोई इरादा नहीं है। हालांकि, विभिन्‍न मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि, रूस ने यूक्रेन की सीमा पर बड़ी संख्‍या में अपने जवानों को भारी हथियारों के साथ तैनात किया हुआ है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com