रूस सरकार ने कोरोना वैक्‍सीन Sputnik V आम नागरिकों के लिए की जारी

रूस की सरकार ने Covid-19 से जूझ रहे आम नागरिकों के लिए अपनी कोरोना वैक्सीन Sputnik V जारी कर दी है। साथ ही अब इस रूसी वैक्‍सीन का इसी सप्‍ताह तीसरे चरण का क्लिनिकल ट्रायल भी शुरू होने वाला है।
रूस सरकार ने कोरोना वैक्‍सीन Sputnik V आम नागरिकों के लिए की जारी
रूस सरकार ने कोरोना वैक्‍सीन Sputnik V आम नागरिकों के लिए की जारीPriyanka Sahu -RE

रूस: भारत समेत दुनियाभर के 200 से ज्यादा देशों में कोरोना वायरस का हाहाकार मचा है। जब से पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप फैला, तभी से दुनियाभर के अनेक देश कोरोना की दवाई और वैक्सीन बनाने की रेस में दौड़ लगा रहे थे, जिसमें रूस बाजी मार चुका है यानी दुनिया की पहली कोरोना की वैक्सीन तैयार ली है और अब रूस ने आम नागरिकों के लिए कोरोना वायरस वैक्‍सीन Sputnik V (स्पुतनिक-वी) जारी कर दी है।

रूसी स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय का कहना :

जी हां, Covid-19 से जूझ रहे रूसी लोगों के लिए पुतिन सरकार ने अपनी Sputnik V कोरोना वायरस वैक्‍सीन जारी कर दी है। दुनिया की पहली रूसी कोरोना की वैक्सीन को लेकर रूसी स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि, ''इस रूसी वैक्‍सीन ने सभी गुणवत्‍ता जांच को पार कर लिया है और अब इसे आम नागरिकों को लगाने के लिए जारी कर दिया गया है। रूसी वैक्‍सीन का इसी सप्‍ताह तीसरे चरण का क्लिनिकल ट्रायल शुरू होने जा रहा है।''

कब शुरू होगा तीसरे चरण का क्लिनिकल ट्रायल :

इस बारे में रूसी स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय द्वारा आगे ये भी बताया गया- वैक्सीन के तीसरे फेज के क्लिनिकल ट्रायल का प्राइमरी रिजल्ट अक्टूबर-नवंबर में जारी कर दिया जाएगा। वैक्सीन के तीसरे फेज का ट्रायल सऊदी अरब, यूएई, ब्राजील, भारत और फिलीपींस सहित कई देशों में किए जाने की योजना है। वैक्सीन का बड़े पैमाने पर उत्पादन सितंबर 2020 में शुरू होने की उम्मीद है। भविष्य की योजनाओं में 2020 के अंत तक इस वैक्सीन के 20 करोड़ डोज बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें से 3 करोड़ वैक्सीन केवल रूसी लोगों के लिए होगी।

तो वहीं रशियन डॉयरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड ने अपने एक बयान में ये कहा है कि, ''इस वैक्सीन का उत्पादन भारत, दक्षिण कोरिया, ब्राजील, सऊदी अरब, तुर्की और क्यूबा में किया जाएगा।''

बता दें कि, रूसी कोरोना की वैक्सीन Sputnik V को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 11 अगस्त को लॉन्च किया था। ये दुनिया की पहली वैक्सीन है और इस वैक्सीन को मॉस्‍को के गामलेया रिसर्च इंस्टिट्यूट ने रूसी रक्षा मंत्रालय के साथ मिलकर एडेनोवायरस को बेस बनाकर तैयार किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com