भारत-चीन तनाव के बीच RIC विदेश मंत्रियों की बैठक,रूस का भारत को समर्थन

रूस-भारत-चीन (RIC) के विदेश मंत्रियों की UNSC में वर्चुअल मीटिंग हुई, इस दौरान भारत-चीन की सीमा पर खासे तनाव के बीच रूस ने फिर से भारत का समर्थन करते हुए कहा- दोनों देशों को बाहरी मदद की जरूरत नहीं।
भारत-चीन तनाव के बीच RIC विदेश मंत्रियों की बैठक, रूस का भारत को समर्थन
भारत-चीन तनाव के बीच RIC विदेश मंत्रियों की बैठक, रूस का भारत को समर्थनSocial Media

मॉस्को। रूस, भारत और चीन (RIC) के विदेश मंत्रियों की आज मंगलवार को वर्चुअल मीटिंग की। इस दौरान भारत के चीन के साथ सीमा पर बने तनावपूर्ण हालातों को लेकर रूस ने एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में स्थायी सदस्यता के लिए भारत का समर्थन किया है।

रूस के विदेश मंत्री का बयान :

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरो का बयान सामने आया है, वो भी उस वक्‍त जब भारत और चीन के बीच सीमा पर खासा तनाव बना हुआ है, हालांकि दोनों देशों की तरफ से सीमा पर तनाव कम करने की कोशिशें लगातार जारी हैं। इसी बीच रूसी विदेश मंत्री ने कहा, ''आज हमने संयुक्त राष्ट्र के संभावित सुधारों की बात की और भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनने के लिए एक मजबूत उम्मीदवार है और हम भारत की उम्मीदवारी का समर्थन करते हैं, हमारा मानना ​​है कि भारत सुरक्षा परिषद का पूर्ण सदस्य बन सकता है।''

मुझे नहीं लगता कि, भारत और चीन को किसी बाहरी की मदद की जरूरत है। जब देश का मामला हो तो उन्हें कोई मदद नहीं चाहिए। हाल की घटनाओं के बारे में मैं यह कहना चाहता हूं कि भारत और चीन इसे खुद सुलझा लेंगे।

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरो

विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा :

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रूस-भारत-चीन (RIC) तीनों देशों के विदेश मंत्रियों की मीटिंग में रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा, नई दिल्ली और बीजिंग ने शांतिपूर्ण समाधान के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है। उन्होंने रक्षा अधिकारियों, विदेश मंत्रियों के स्तर पर बैठकें शुरू कीं और दोनों पक्षों में से किसी ने भी ऐसा कोई बयान नहीं दिया, जिससे यह संकेत मिले कि, उनमें से कोई भी गैर-कूटनीतिक समाधान चाहेगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co