रूसी प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तीन कोरोना पॉजिटिव

दुनियाभर में फैल रहे कोरोना वायरस के प्रकोप ने अपना अगला निशाना रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तीन को बना लिया है। जी हां, रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तीन की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
Russian Prime Minister Mikhail Mishustin Corona Positive
Russian Prime Minister Mikhail Mishustin Corona PositiveSocial Media

राज एक्सप्रेस। दुनियाभर में फेल रहे कोरोना वायरस के प्रकोप ने अपना अगला निशाना रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तीन को बना लिया है। जी हां, रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तीन की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

रिपोर्ट के अनुसार :

न्यूज एजेंसी स्पूतनिक की एक रिपोर्ट के अनुसार, रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तीन ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को इस बारे में बताते हुए कहा कि, वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और अब सेल्फ आईसोलेशन में रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि, "मुझे अभी जानकारी मिली है कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं। इस वजह से मुझे सेल्फ आईसोलेशन में जाना होगा और वहीं करना होगा, जो डॉ. परामर्श देंगे।"

अस्थायी प्रधानमंत्री पद :

कोरोना से पीड़ित होने की बात पता चलने के बाद मिखाइल ने उप प्रधानमंत्री आंद्रेई बेलौसोव को अस्थायी प्रधानमंत्री बनाये जाने का सुझाव दिया है। जिस सुझाव को मानते हुए रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन ने आंद्रेई की नियुक्ति पर हस्ताक्षर भी कर दिये हैं।

उप प्रधानमंत्री संभालेंगे कार्यभार :

रूसी प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्टिन ने गुरुवार को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बताया कि, उन्हें कोरोना वायरस हो गया है। टेलीकॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करते हुए प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्टिन ने सुझाव दिया कि प्रथम उप प्रधानमंत्री एंड्री बेलूसोव को उनकी अनुपस्थिति में एक्टिंग प्रधानमंत्री के रूप में काम करने दिया जाना चाहिए। राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन ने प्रधानमंत्री मिशुस्टिन के इस प्रस्ताव का समर्थन किया।

रूस में कोरोना की स्थिति :

बता दें रूस में कोरोना वायरस तेजी से फैलता जा रहा है। रूस दुनिया के शीर्ष 8 देशों में शुमार हो गया है, जहां कोरोना संक्रमण के मामले 1 लाख के आंकड़े को पार कर चुके हैं। रूस में अब तक 106,498 मामले और 1,073 कोरोनो वायरस से संबंधित मौतें दर्ज की हैं। जबकि, पूरी दुनिया में कोरोना से अब तक 230,615 मौतें हो चुकी हैं तो, वहीं 3,247,648 मामले सामने आ चुके हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com