रूस का यूक्रेन पर मिसाइल और ड्रोन हमले दूसरे दिन लगातार जारी
रूस का यूक्रेन पर मिसाइल और ड्रोन हमले दूसरे दिन लगातार जारीSocial Media

रूस का यूक्रेन पर मिसाइल और ड्रोन हमले दूसरे दिन लगातार जारी, G-7 ने की एयर डिफेंस सिस्‍टम की मांग

रूस आज बुधवार को भी कीव पर लगातार हमला जारी रखा हुआ है। बीते दिन मंगलवार को रूस यूक्रेन के कई शहर पर मिसाइल हमले किए। जिससे की यूक्रेन के कई शहरों में तबाही मच गई।

Russia and Ukraine War : रूस और यूक्रेन के बीच पिछले सात महीनों से लगातार जंग जारी है। इस युद्ध को अब सात महीने पूरे हो चले है। इसी दौरान रूस कई बार यूक्रेन के कई हिस्सों पर कब्ज़ा करने का दावा कर चुका है और यह सिर्फ दावा ही नहीं है रूस ने यूक्रेन के कई हिस्सों पर कब्जा कर भी लिया है। हालांकि, बीच में ऐसा लग रहा था कि, शायद इस युद्ध का अंत जल्द ही हो जाएगा। क्योंकि, बीते महीने दोनों देश समझौता करने को तैयार होते नज़र आ रहे थे। जहां एक तरफ ये सहमति देखने को मिल रही थी। वहीँ, रूस की तरफ से यह युद्ध अब भी जारी है और बुधवार को भी कीव पर लगातार हमला देखने को मिला।

कीव पर लगातार हमला जारी है :

दरअसल, रूस आज बुधवार को भी कीव पर लगातार हमला जारी रखा हुआ है। बीते दिन मंगलवार को रूस यूक्रेन के कई शहर पर मिसाइल हमले किए। जिससे की यूक्रेन के कई शहरों में तबाही मच गई। बहुत से ईमारत गिर गए रोड पर आग की राख और मलवे पड़े दिखाई दे रहे हैं। ये हमले अभी तक के सबसे जोरदार हमले में से एक बताये जा रहे है। साथ ही ये हमले रूस और क्रिमिया को जोड़ने वाले पूल हमले का बदला माना जा रहा है।

क्रिमिया को जोड़ने वाले ब्रिज का बदला :

रूस को क्रीमिया से जोड़ने वाली कर्च रोड-रेल ब्रिज पर विस्फोट के बाद सोमवार को रूस के क्रूज मिसाइल हमलों ने यूक्रेन युद्ध को और भड़का दिया है। रूसी सेना ने मंगलवार को भी यूक्रेन पर मिसाइल और ड्रोन हमलों की झड़ी लगा दी। इसमें दक्षिण पूर्वी शहर जपोरीजिया में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई। रूस ड्रोन के जरिए मिसाइल हमले कर रहा है। अमेरिकी सूत्रों से पता चला है कि, रूस जिस ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है वो ईरान ने रूस को दिए है। जब से ये बात सामने आई है कि ईरान के ड्रोन का इस्तेमाल रूस कर रहा है तब से अमेरिका ईरान को बुरे नतीजे भुगतने की धमकी दे रहा है। क्योंकि, ईरान अमेरिका का दुश्मन देश है, इसलिए ईरान रूस को ड्रोन दे कर अमेरिका को खुली चुनौती दे रहा है।

G-7 के देशों से एयर डिफेंस सिस्‍टम की मांग :

वहीं, रूस को जवाब देने के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने G-7 के देशों से एयर डिफेंस सिस्‍टम की मांग की है।व्हाइट हाउस के एक बयान में कहा गया है कि रूस के हमलों के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेनी समकक्ष जेलेंस्की से बात की है। उन्‍होंने यूक्रेन को अपनी रक्षा के लिए एडवांस एयर डिफेंस सिस्‍टम सहायता देने का वादा किया है।

G -7 के सदस्यों ने की मिसाइल हमलों की निंदा :

रूस के इस भयानक हमले को देख के G-7 में खलबली मच गई है।इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने मंगलवार को वीडियो लिंक के माध्यम से (जी-7) को संबोधित किया। G-7 के नेताओं ने यूक्रेन पर बमबारी की निंदा करते हुए कहा कि, 'उनका देश यूक्रेन के साथ मजबूती से खड़ा है। रूस के साथ कोई वार्ता नहीं हो सकती है, क्योंकि उसका कोई भविष्य नहीं है। रूस ने मंगलवार को बिजली संयंत्रों और असैन्य इलाकों पर बमबारी की। उसने सोमवार को भी ऐसा ही किया था। जिससे यूक्रेन की 300 से ज्यादा शहरों में बिजली गुल हो गई है।'

अधिकारी ने बताया :

एक अधिकारी ने बताया कि 'मिसाइलें, स्कूल, आवासीय इमारतों और अस्पतालों पर गिरी हैं। ड्रोन और मिसाइल से बिजली संयंत्रों को निशाना बनाया गया है। इस वजह से देश के 300 से ज्यादा शहरों में बिजली गुल हो गई। युद्ध के इस हालात को देखते हुए लग रहा है परमाणु युद्ध तक न पहुंच जाए। रूस की आक्रामकता बढ़ती जा रही है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com