पाकिस्तान की फ्लाइट में हैरान करने वाली घटना
पाकिस्तान की फ्लाइट में हैरान करने वाली घटनाSocial Media

पाकिस्तान की फ्लाइट में हैरान करने वाली घटना, नमाज पढ़ने के नाम पर मचा हंगामा

पाकिस्तान (Pakistan) से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। बता दें, यहां एक शख्स ने पेशावर (Peshawar) से दुबई (Dubai) जा रही फ्लाइट (Flight) में जमकर हंगामा किया।

राज एक्सप्रेस। पाकिस्तान (Pakistan) से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। बता दें, यहां एक शख्स ने पेशावर (Peshawar) से दुबई (Dubai) जा रही फ्लाइट (Flight) में जमकर हंगामा किया। यह यात्री फ्लाइट में नमाज़ पढ़ने के साथ ही फर्श पर सिर रख कर लेटने की कोशिश कर रहा था। इस व्यक्ति ने फ्लाइट के विंडो ग्लास तोड़ने की कोशिश भी की, जिसके बाद यहां हंगामा हो गया।

जानकारी के अनुसार, यात्रा के दौरान ही पाकिस्तानी एक यात्री अचानक अजीबोगरीब हरकतें करने लगा। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की फ्लाइट पीके-283 के उड़ान भरने के साथ एक यात्री ने अचानक विमान की सीटों पर मुक्के बरसाना शुरू कर दिया और फिर उसके बाद विमान की खिड़कियों को भी जोर-जोर से लात मारने लगा। इस दौरान का वीडियो वायरल हो रहा है।

इसके बाद वह नीचे बैठ गया और सिर पर कपड़ा बाँध कर नमाज पढ़ने लगा। अजान पढ़ने से रोके जाने पर यह व्यक्ति और अधिक भड़क गया। इसके बाद वह फर्श पर ही सिर रखकर लेट गया। इस घटना के बाद विमान में सवार यात्रियों के बीच दहशत का माहौल बन गया।

बता दें कि, उस शख्स का हंगामा यहीं नहीं रुका, बल्कि इसके बाद वह खड़ा होकर सीटों पर जोर-जोर से लात मारने लगा। साथ ही उसने कपड़े भी उतार दिए और फिर फ्लाइट की खिड़की में लगे विंडो ग्लास को तोड़ने की कोशिश करने लगा।

शख्स को किया गया ब्लैकलिस्ट:

जानकारी के मुताबिक, किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए यात्री को विमानन कानून के अनुसार, उसकी सीट से बांध दिया गया था। प्रोटोकॉल के मुताबिक, फ्लाइट के कैप्टन ने दुबई के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क किया और सुरक्षा मांगी। दुबई हवाई अड्डे पर उतरने पर, यात्री को सुरक्षा अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया । यह घटना 14 सितंबर को हुई थी और पीआईए अधिकारियों के मुताबिक एयरलाइन ने यात्री को ब्लैकलिस्ट कर दिया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co