स्पेन की राजकुमारी की कोरोना वायरस से मौत, पेरिस में ली अंतिम सांस

कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में जारी है। स्पेन में कोरोना वायरस से बड़ी तबाही मची है। इसी बीच शाही परिवार की ये हस्ती पहली सदस्‍य बन गई हैं, जिनकी कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई है।
स्पेन की राजकुमारी की कोरोना वायरस से मौत
स्पेन की राजकुमारी की कोरोना वायरस से मौतSocial Media

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में जारी है। आम लोगों के साथ इस वायरस की चपेट में मशहूर हस्तियां भी आ गई हैं। हाल ही में स्पेन में कोरोना वायरस से मची तबाही के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर यह है कि, स्‍पेन की राजकुमारी मारिया टेरेसा का कोरोना वायरस से निधन हो गया है।

इस तरह से मारिया टेरेसा दुनिया में शाही परिवार की पहली सदस्‍य बन गई हैं, जिनकी कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई है।

राजकुमारी के भाई ने दी जानकारी:

आपको बता दें कि, 86 वर्षीय राजकुमारी मारिया स्‍पेन के राजा फेलिपे छठें की चचेरी बहन थीं। राजकुमारी मारिया के भाई राजकुमार सिक्‍टो एनरिक डी बोरबोन ने फेसबुक पर राजकुमारी के निधन की सूचना दी।

राजकुमार सिक्‍टो ने बताया:

राजकुमार सिक्‍टो ने बताया कि, राजकुमारी मारिया का फ्रांस की राजधानी पेरिस में निधन हुआ। राजकुमारी मारिया का निधन ऐसे समय पर हुआ है, जब स्‍पेन के राजा फेलिपे की कोरोना जांच की गई है। इस जांच में वह निगेटिव पाए गए हैं। 28 जुलाई 1933 को जन्‍मी राजकुमारी मारिया ने फ्रांस में पढ़ाई की और पेरिस के विश्‍वविद्यालय में प्रोफेसर बनी थीं।

स्पेन में कोरोना वायरस से बड़ी तबाही:

गौरतलब है कि, स्पेन में कोरोना वायरस से बड़ी तबाही मची है। इटली के बाद यहां सबसे ज्यादा मौत की खबर है। अब तक 3400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। स्पेन और इटली ने चीन को भी पीछे छोड़ दिया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com