UN में भारतीय राजदूत ने पाक को जमकर सुनाई खरी-खोटी

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की खुली बहस के दौरान भारत के खिलाफ झूठी मनगढ़ंत कहानी बनाने को लेकर सैयद अकबरुद्दीन ने पाकिस्तान को जमकर हड़काता है।
Syed Akbaruddin
Syed AkbaruddinSocial Media

राज एक्‍सप्रेस। विदेशों में युद्ध जैसी स्थिति बनी है, यहां एक तरफ ईरान और अमेरिका में गहमागहमी चल रही है, तो वहीं दूसरी ओर संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि (Syed Akbaruddin) द्वारा पाकिस्‍तान को हड़काते हुए जमकर खरी-खोटी सुनाई गई है।

कौन है भारत के स्‍थायी प्रतिनिधि?

भारत के स्‍थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन हैं, इन्‍होंने गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक खुली बहस के दौरान भारत के खिलाफ झूठी मनगढ़ंत कहानी को लेकर पाकिस्‍तान को हड़काया है।

क्‍या बोले सैयद अकबरुद्दीन?

आप भारत को लेकर जो झूठ फैला रहे हो उसे यहां कोई मानने वाला नहीं है। पाकिस्तान लगातार झूठे प्रोपगैंडा का प्रचार-प्रसार करता आ रहा है। पाकिस्तान को ऐसी हरकतों से बाज आना चाहिए।
भारतीय राजदूत सैयद अकबरुद्दीन

इस दौरान भारतीय राजदूत सैयद अकबरुद्दीन ने यह बात भी कहीं है कि, "पाकिस्तान को मेरी साधारण सी प्रतिक्रिया ये है कि अब उन्हें अपनी हरकतों से बाज आ जाना चाहिए. हालांकि अब देर हो चुकी है लेकिन फिर भी उन्हें अपने झूठ और इसके प्रचार-प्रसार से बचना चाहिए, क्योंकि अब उनके द्वारा फैलाए जा रहे झूठ को दुनिया में कहीं भी जगह नहीं मिल रही है।"

पाकिस्तान बुराई का प्रतीक :

भारतीय राजदूत ने यह भी कहा कि, पाकिस्‍तान ऐसा कर अपनी परेशानी को छुपाने की कोशिश करता है और आज वह (पाकिस्तान) बुराई का प्रतीक बन चुका है। सुरक्षा परिषद दुनिया की मौजूदा हकीकत का प्रतिनिधि होना चाहिए और वर्ल्ड के सामने खड़ी चुनौतियों से निपटना चाहिए।

ऐसा क्‍यों बोले अकबरुद्दीन?

भारतीय राजदूत सैयद अकबरुद्दीन ने अपने बयान में ऐसा इसलिए कहा और ऐसे वक्‍त पर कहा, जब पाकिस्तान के मुनीर अकरम द्वारा जम्मू-कश्मीर के हालातों को लेकर भारत पर हमला बोलते हुए यह आरोप लगाया कि, 'भारत घाटी में सब कुछ सामान्य होने के झूठे दावे कर रहा है।' मनिर अकरम के संबोधन के बाद ही सैयद अकबरुद्दीन ने अपना यह बयान दिया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com