अफगानिस्तान में तालिबान आतंकवादियों का सैन्य शिविर पर हमला

अफगानिस्तान के बदख्शां प्रांत में आज आतंकवादियों ने एक सैन्य शिविर पर तालिबान के हमले में दो सैनिकों की मौत जबकि 14 आतंकवादी ढेर हुए हैं।
अफगानिस्तान में तालिबान आतंकवादियों का सैन्य शिविर पर हमला
अफगानिस्तान में तालिबान आतंकवादियों का सैन्य शिविर पर हमलाSocial Media

राज एक्‍सप्रेस। विश्‍वभर में खतरनाक कोरोना वायरस (Covid-19) की महामारी खिलाफ सभी देश लड़ रहे हैं, इसी बीच आतंकवादी इन हालातों का फायदा उठा रहे हैं, क्‍योंकि वे हमले को अंजाम देने की फिराक में जुटे हैं। हाल ही में अफगानिस्तान के बदख्शां प्रांत में आज (22 मई) शुक्रवार को ये खबर सामने आई है कि, यहां आतंकवादियों ने एक सैन्य शिविर पर हमले की घटना को अंजाम दिया हैं।

14 तालिबानी आतंकवादी व 4 सैनिकों की मौत :

खबरों के अनुसार, अफगानिस्तान के बदख्शां प्रांत में सैन्य शिविर पर हुए तालिबान के हमले के दौरान 14 तालिबानी आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि हुई हैं, परंतु बुरी खबर ये भी है कि, इस हमले के दौरान दो अफगानिस्तानी सैनिकों की भी मौत हो गई है। अफगानिस्तान में हुए इस हमले की घटना को लेकर सेना के 217 पामीर कोर के प्रेस अधिकारी हादी जमाल द्वारा भी एक बयान दिया गया।

सेना के 217 पामीर कोर के प्रेस अधिकारी का कहना :

प्रेस अधिकारी हादी जमाल ने कहा, ''तालिबान आतंकवादियों ने यफत-ए-बाला जिले में शुक्रवार को मध्यरात्रि के बाद लगभग 1:00 बजे (स्थानीय समयानुसार) अफगान नेशनल आर्मी और अफगान रीजनल आर्मी के शिविरों पर हमला किया। सुरक्षाबलों ने हमलावरों को जवाब दिया और झड़प शुरू हो गयी।" इसके अलावा प्रेस अधिकारी हादी जमाल ने आगे यह भी कहा कि, कई घंटों तक चले संघर्ष के दौरान रीजनल आर्मी के छह जवान और चार आतंकवादी घायल भी हुए।

वर्षों से भारी संघर्ष और लड़ाई जारी :

सेना ने तालिबानी आतंकवादियों को प्रांतीय राजधानी फैजाबाद के उत्तरी बाहरी इलाके में की ओर भागने के लिए मजबूर कर दिया। बताया जा रहा है कि, पहाड़ी प्रांत में वर्षों से भारी संघर्ष और लड़ाई जारी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com