21 देशों के लोगों को द. कोरिया में प्रवेश पर क्वारंटीन रहना होगा

भारत, इंडोनेशिया, पाकिस्तान, फिलीपींस और 17 अन्य देशों से आने वाले यात्रियों को दक्षिण कोरिया आगमन पर 14 दिनों के क्वारंटीन में रखा जाएगा भले ही उन्हें टीका लगाया गया हो।
21 देशों के लोगों को द. कोरिया में प्रवेश पर क्वारंटीन रहना होगा
21 देशों के लोगों को द. कोरिया में प्रवेश पर क्वारंटीन रहना होगाSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारत (India) , इंडोनेशिया (Indonesia) , पाकिस्तान (Pakistan) , फिलीपींस (Philippines) और 17 अन्य देशों से आने वाले यात्रियों को दक्षिण कोरिया (South Korea) आगमन पर 14 दिनों के क्वारंटीन (Quarantine) में रखा जाएगा भले ही उन्हें टीका लगाया गया हो। आपदा प्रबंधन और सुरक्षा के लिए दक्षिण कोरिया (South Korea) गणराज्य के केंद्रीय मुख्यालय ने बुधवार को इस आशय की जानकारी दी गयी। डेल्टा कोरोन वायरस (Delta Corona Virus) के वैश्विक प्रसार पर बढ़ती चिंताओं के बीच मंगलवार को यह निर्णय लिया गया हैं।

इससे पहले, दक्षिण कोरिया (South Korea) के अधिकारियों ने कहा कि कुछ टीकों के साथ टीकाकरण (Vaccination) कराने वाले यात्री जुलाई (July) से अनिवार्य सेल्फ आइसोलेशन (Self Isolation) के बिना देश का दौरा कर सकेंगे, यदि उनका कोरोना वायरस (Corona Virus) परीक्षण नकारात्मक है और कोई लक्षण नहीं देखा जाता है। यही बात दक्षिण कोरिया के (South Korea) नागरिकों पर भी लागू होती है। विदेशी केवल व्यापार, शैक्षणिक या मानवीय उद्देश्यों के लिए ही दक्षिण कोरिया (South Korea) आ सकते हैं।

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और बांग्लादेश (Bangladesh) भी उन 21 देशों में शामिल हैं, जिनके निवासी क्वारंटीन (Quarantine) किया जायेगा। रूस (Russia) के लिए कोई अपवाद नहीं है, लेकिन यह अभी तक संक्रमण के विशेष रूप से उच्च जोखिम वाले देशों की सूची में शामिल नहीं है, जिनके नागरिकों के प्रवेश पर अतिरिक्त प्रतिबंध लागू होते हैं।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com