कोरोना की चपेट में आई पूरी दुनिया, संक्रमितों का आंकड़ा 3.14 करोड़ के पार

दुनियाभर में हर दिन लाखों लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। हर दिन नए आंकड़े सामने आते हैं। नए आंकड़ों के अनुसार, दुनियाभर में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3.14 करोड़ के भी पार पहुंच गया है।
Total Corona Case in World
Total Corona Case in WorldSyed Dabeer -RE

राज एक्सप्रेस। पूरी दुनिया बुरी तरह से कोरोना वायरस (कोविड-19) की चपेट में आ चुकी है। वहीं, भारत सहित दुनियाभर के देशों में भी कोरोना के मामलें बहुत तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं। हालांकि, खुशी की बात यह है कि, सभी देशों में ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। यानि जितने लोग कोविड-19 की चपेट में आ रहे हैं, उनमें से काफी ज्यादा लोग कोरोना की जंग जीत कर अपने घरों को भी लौट रहे हैं।

दुनियाभर में कोरोना का आंकड़ा :

दुनियाभर में कोरोना वायरस जंगल की आग के सामना दिन ब दिन चारों तरफ फैलता ही जा रहा है। दुनियाभर में हर दिन लाखों की तादात में लोगों को कोरोना अपनी चपेट में लेता है। हर दिन नए आंकड़े सामने आते हैं। वहीं अब नए आंकड़ों के अनुसार, दुनियाभर में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3,14 करोड़ के भी पार पहुंच गया है। जबकि मरने वालों मरीजों की संख्या 9,69 लाख के पार पहुंच चुकी है। जबकि कोरोना से संक्रमित हो कर ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा 23,11करोड़ से भी ज्यादा लोगों का है।

कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा :

जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, दुनियाभर में कोरोना के मामलों की कुल संख्या 3.14 करोड़ के पार पहुंच गई है। यदि सही आंकड़ा देखा जाए तो मंगलवार की सुबह तक पूरी दुनिया में कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 3,13,28,661 पर था और कोरोना से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या अब तक 9,69,303 तक पहुंच चुकी है, हालांकि, पूरी दुनिया भर के देशों में अब तक कोरोना से संक्रमित हुए 23,113,739 लोग ठीक होकर अपने घर भी जा चुके हैं।

सबसे ज्यादा प्रभवित देश :

  • बताते चलें, कोरोना की जन्म भूमि यानि चीन में अब तक कोरोना के 85,297 मामले सामने आ चुके हैं जबकि चीन में मरने वालों का आंकड़ा 4,634 पर है। जबकि, अमेरिका कोरोना की चपेट में आकर बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।

  • अमेरिका में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या अब तक 70,46,216 तक पहुंच गई है। यहां, मरने वालों की संख्या भी काफी ज्यादा 2,04,506 है।

  • दूसरे नंबर पर कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश भारत है यहां कोरोना का आंकड़ा 55,62,663 है जबकि मरने वालों की संख्या 88,935 है और ठीक हुए मरीजों की संख्या 3,159,096 है।

  • तीसरे नंबर पर कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजील, चौथे नबंर पर रूस जैसे देश हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com