पाकिस्तान में दर्दनाक हादसा
पाकिस्तान में दर्दनाक हादसाSocial Media

पाकिस्तान में दर्दनाक हादसा: बस में लगी भीषण आग से 17 यात्रियों की हुई मौत

हाल ही में पाकिस्तान (Pakistan) से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि, पाकिस्तान के सिंध जिले में एक बस में अचानक भीषण आग लग गई, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई।

पाकिस्तान, विदेश। हाल ही में पाकिस्तान (Pakistan) से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि, पाकिस्तान के सिंध जिले में एक बस में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे बस में सवार 17 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसे के बाद यहां हड़कंप मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के सिंध जिले में एक बस में अचानक भीषण आग लग गई। यह हादसा कराची से करीब 90 किलोमीटर दूर नूरियाबाद शहर में हुआ। पाक अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है कि, बुधवार शाम खैरपुर नाथन शाह इलाके में जा रही एक बस में नूरीयाबाद के पास राजमार्ग पर आग लगने से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने कही यह बात:

पुलिस ने इस हादसे के बारे में बात करते हुए कहा कि, "इंटरसिटी बस 50 से अधिक बाढ़ पीड़ितों को ले जा रही थी, जो कराची में अस्थायी शेल्टर में रह रहे थे। ये सभी बाढ़ प्रभावित खैरपुर नाथन शाह में अपने घरों को लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। अधिकारी ने बताया कि, नूरीयाबाद के पास एम-9 मोटरवे पर जमशोरो और हैदराबाद के पास बस में अचानक आग लग गई। फिलहाल, मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।"

वहीं, पाकिस्तान की पुलिस ने इस बारे में बताया कि, आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि, उन्होंने आशंका जताई की मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने जताया शोक:

वहीं, इस हादसे को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने शोक जताया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पुलिस-प्रशासन को हर संभव मदद पहुंचाने का आदेश दिया और घायलों को मेडिकल सहायता मुहैया कराने का निर्देश दिया है। माना जा रहा है कि, अस्पताल में कई लोगों की हालत अब भी काफी गंभीर है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com