अमेरिका, चीन के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के बीच दो दिवसीय वर्चुअली परामर्श : पेंटागन

अमेरिका और चीन के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने दोनों देशों के बीच जिम्मेदार प्रतिस्पर्धा की नीति के तहत दो दिवसीय आभासी (वर्चुअली) परामर्श बैठक की है।
अमेरिका, चीन के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के बीच दो दिवसीय वर्चुअली परामर्श : पेंटागन
अमेरिका, चीन के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के बीच दो दिवसीय वर्चुअली परामर्श : पेंटागनSocial Media

वाशिंगटन। अमेरिका (America) और चीन (China) के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने दोनों देशों के बीच जिम्मेदार प्रतिस्पर्धा की नीति के तहत दो दिवसीय आभासी (वर्चुअली) परामर्श बैठक की है। अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने एक बयान में यह जानकारी दी है। रक्षा विभाग ने कहा, ''चीन (China) के रक्षा विभाग के उप सहायक रक्षा सचिव डॉ. माइकल चेज, रिपब्लिक ऑफ चाइना (पीआरसी) के पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ऑफिस के उप निदेशक मेजर जनरल हुआंग जुएपिंग के साथ वर्चुअली वीडियो कांफ्रेंस (Virtually Video Conference) के जरिए अंतर्राष्ट्रीय सैन्य सहयोग के लिए 16वीं यूएस-पीआरसी रक्षा नीति समन्वय वार्ता 28 और 29 सितंबर, 2021 को हुई।"

बयान में कहा गया है, ''पीआरसी के साथ संचार पर अमेरिका (America) और पीआरसी के बीच प्रतिस्पर्धा का जिम्मेदारी के साथ निभाने के लिए बाइडेन (Biden) - हैरिस (Harris) प्रशासन के चल रहे प्रयास एक महत्वपूर्ण घटक है।" रक्षा विभाग ने कहा अमेरिका (America) - चीन (China) दोनों पक्षों ने रक्षा संबंधों को प्रभावित करने वाले कई मुद्दों पर स्पष्ट, गहन और खुली चर्चा की। बयान में कहा, ''दोनों पक्षों ने संचार चैनलों को खुला रखने के लिए आम सहमति जताई है। अमेरिकी पक्ष ने हिंद - प्रशांत क्षेत्र में अपने सहयोगियों और भागीदारों के साथ साझा सिद्धांतों को बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता को भी स्पष्ट किया है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com