कैलिफोर्निया के कई इलाकों में गुरूवार से आग लगी है।
कैलिफोर्निया के कई इलाकों में गुरूवार से आग लगी है।CAL FIRE (Facebook Page)

दक्षिणी कैलिफोर्निया में लगी आग में गईं दो जानें, प्रशासन अलर्ट

अमेरिका के कैलिफोर्निया के कई इलाके बीते गुरूवार 10 अक्टूबर से आग की चपेट में हैं। यहां लगी आग में अब तक दो लोगों की जानें जा चुकी हैं।

राज एक्सप्रेस। दक्षिणी कैलिफोर्निया में लगी आग में अब तक दो लोगों की जानें जा चुकी हैं। कैलिफोर्निया प्रशासन ने 12 अक्टूबर को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सैंडलवुड के 1,011 एकड़ में आग फैल चुकी है। आग पर काबू करने की कोशिश की जा रही है।

हालांकि, लोगों को घर खाली करने के लिए दिए गए आदेशों को वापस ले लिया गया है। हज़ारों लोग अपने घर वापस आ रहे हैं और इस बीच आग की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई।

समाचार वेबसाइट सीएनएन में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, कैलिफोर्निया के अग्निशमन अधिकारियों ने गुरूवार को बताया कि छोटी सी जगह में लगी आग फैलती चली गई, जिसने लगभग 90 घरों को जला दिया। वहीं लॉस एंजिलस में 31 घरों में आग लग गई। ये आग 7,500 एकड़ में फैल चुकी है।

कैलिफोर्निया के कई इलाकों में आग लगी है। गुरूवार 10 अक्टूबर से लगी इस आग ने जान-माल का भारी नुकसान किया है। सैडलेरिज, सैंडलवुड, मोरेनो वैली आदि जगहों पर आग लगने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

हालांकि, प्रशासन आग पर काबू पाने के साथ लोगों की हरसंभव मदद करने का प्रयास कर रहा है। आग के कारण कई जगहों को खाली करवाया गया था लेकिन अब अधिकतर जगहों पर लोगों के लौटने की व्यवस्था कर दी गई है।

लॉस एंजिलस टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2019 में कैलिफोर्निया का लगभग 1,60,000 एकड़ भूभाग आग की चपेट में आ चुका है। यहां साल के आखिरी चार महीनों में जंगलों में आग लगने की कई घटनाएं देखी गई हैं।

कैलिफोर्निया में लगी सबसे खतरनाक 10 में से 9 जंगली आग इन्हीं चार महीनों में लगी हैं। पिछले साल कैम्प एंड वूल्ज़ी की आग नवंबर महीने में लगी थी तो वहीं 2017 में थोमस में लगी आग दिसंबर के महीने में लगी थी।

हर साल लगने वाली आग के पीछे गर्म और सूखा मौसम होना एक बड़ा कारण है। इस तरह का मौसम आग को बढ़ाने का काम करता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com