अफगानिस्तान में ISIS के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर अमेरिका ने काबुल हमले का लिया बदला

अफगानिस्तान के नांगहार प्रांत में ISIS के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर अमेरिका ने 48 घंटे के अंदर काबुल आतंकी हमले का लिया बदला, इस दौरान अमेरिकी ड्रोन हमलों में साजिशकर्ता को निशाना बनाया।
अफगानिस्तान में ISIS के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर अमेरिका ने काबुल हमले का लिया बदला
अफगानिस्तान में ISIS के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर अमेरिका ने काबुल हमले का लिया बदलाSocial Media

अफगानिस्तान। अफगानिस्तान में तालिबानियों के आने के बाद से ही क्रूरता का दौर जारी है और अब यहां हमलों का खेल शुरू हुआ। अफगानिस्तान में काबुल एयरपोर्ट पर ISIS (K) के आतंकी हमले का अब अमेरिकी ने 48 घंटे के भीतर ही बदला ले लिया। अमेरिका ने इस्लामिक स्टेट (ISIS) पर जवाबी कार्रवाई कर अफगानिस्तान के नांगहार प्रांत में आतंकी संगठन के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की।

अमेरिकी ड्रोन हमलों में साजिशकर्ता को बनाया निशाना :

बताया जा रहा है कि, अमेरिका ने शनिवार को इस्लामिक स्टेट (ISIS) पर एयर स्ट्राइक की और इस दौरान अमेरिकी सेना द्वारा किए गए ड्रोन हमलों में आईएस संगठन के एक 'साजिशकर्ता' को निशाना बनाया गया था। राहत की बात तो यह है कि, इस हमले में किसी आम नागरिक के मारे जाने की खबर नहीं है। सिर्फ इस हमले में साजिशकर्ता के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। तो वहीं, यूएस सेंट्रल कमांड के एक प्रवक्ता ने कहा- मानव रहित हवाई हमला हमने अफगानिस्तान के नंगहर प्रांत में किया है, जो इस्लामिक स्टेट का गढ़ माना जाता है। शुरुआती संकेत है कि हमने टारगेट हिट कर लिया है और साजिशकर्ता को मार दिया गया है, जबकि कोई नागरिक हताहत नहीं हुआ है।

अफगानिस्तान के नांगहार प्रांत में एक एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया गया। शुरुआती संकेतों के मुताबिक हमने टारगेट को मार गिराया है।

सेंट्रल कमांड के कैप्टन बिल अर्बन

इसके अलावा अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, अमेरिका ने अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट के 'योजनाकार' के खिलाफ ड्रोन हमला किया है। अमेरिका ने सभी नागरिकों को जल्द से जल्द काबुल एयरपोर्ट के गेट और फाटकों से हटने के लिए कहा है।

काबुल एयरपोर्ट पर हुए थे 2 आतंकी हमले :

बता दें कि, बीते 26 अगस्त को अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट पर दो आतंकी हमले हुए थे, जिसमें लगभग 80 अफगानी और 13 अमेरिकी सैनिक की जान गई थी। इस आतंकी हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का बयान भी आया था, जिसमें उन्‍होंने कहा था कि, ''हम इस हमले को भूलेंगे नहीं, खोजकर उन आतंकवादियों को मारेंगे। उन लोगों ने जो किया है, उसकी सजा उन्हें जरूर देंगे।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com