अमेरिका ने म्यांमार के सैन्य नेताओं पर लगाये प्रतिबंध

अमेरिका ने म्यांमार में पिछले सप्ताह तख्तापलट कर लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार को अपदस्थ कर देने वाले सैन्य नेताओं पर प्रतिबंध लगा दिया है।
अमेरिका ने म्यांमार के सैन्य नेताओं पर लगाये प्रतिबंध
अमेरिका ने म्यांमार के सैन्य नेताओं पर लगाये प्रतिबंधSocial Media

राज एक्सप्रेस। अमेरिका ने म्यांमार में पिछले सप्ताह तख्तापलट कर लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार को अपदस्थ कर देने वाले सैन्य नेताओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। राष्ट्रपति जो बिडेन ने बुधवार को म्यांमार के सैन्य नेताओं पर प्रतिबंध लगाने के एक कार्यकारी आदेश को मंजूरी दे दी। इन प्रतिबंधों के तहत म्यांमार के सैन्य नेताओं, उनके परिवार के सदस्यों और उनसे जुड़े सभी व्यवसायों को लक्षित किया जायेगा। साथ ही अमेरिका में रखे एक अरब डॉलर की सरकारी निधि तक उनकी पहुंच को रोकने के लिए भी कदम उठाये जा रहे हैं।

श्री बिडेन ने कहा कि उनका प्रशासन इस सप्ताह प्रतिबंधों के अंतर्गत शामिल लोगों की पहचान करेगा, हालांकि म्यांमार के कुछ सैन्य नेता रोहिंग्या मुसलमानों के खिलाफ अत्याचारों को लेकर पहले से ही काली सूची में हैं। गौरतलब है कि अमेरिका ने तख्तापलट के दौरान एक महिला प्रदर्शनकारी के सिर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल होने के बाद ये प्रतिबंध लगाये हैं। महिला को मंगलवार को गोली लगी थी जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को पानी की बौछार और रबर की गोलियों का इस्तेमाल कर और गोलियां चलाकर तितर-बितर करने की कोशिश की।

म्यांमार में सेना द्वारा किसी स्थान पर पांच से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर रोक और रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाये जाने के बावजूद पिछले हफ्ते के तख्तापलट के विरोध में दसियों हजार लोग सड़कों पर उतर आये हैं जिसमें सुश्री आंग सान सूची की लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार को अपदस्थ कर दिया गया। इस दौरान कई लोगों को गंभीर चोटें लगने की रिपोर्ट मिली हैं क्योंकि पुलिस ने बल प्रयोग बढ़ा दिया है। झड़पों में अब तक किसी की मौत होने की रिपोर्ट नहीं है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co