'रूस-यूक्रेन कैदियो की अदला-बदली मे अमेरिकी नागरिक की रिहाई'
'रूस-यूक्रेन कैदियो की अदला-बदली मे अमेरिकी नागरिक की रिहाई'Social Media

'रूस-यूक्रेन के बीच कैदियों की अदला-बदली के दौरान अमेरिकी नागरिक की रिहाई'

रूस-यूक्रेन जंग के दौरान रूस द्वारा हिरासत में लिए गए एक अमेरिकी नागरिक को भी रिहा किया गया है। अमेरिकी प्रशासन के एक प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है।

वाशिंगटन। रूस-यूक्रेन जंग के दौरान रूस द्वारा हिरासत में लिए गए एक अमेरिकी नागरिक को भी रिहा किया गया है। अमेरिकी प्रशासन के एक प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है। प्रवक्ता ने बताया कि रूस और यूक्रेन के बीच बुधवार को कैदियों की एक-दूसरे देश के कैदियों को छोड़ने के दौरान एक अमेरिकी नागरिक को भी रिहा किया गया है। अमेरिका के सामरिक संचार के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के समन्वयक जॉन किर्बी ने वर्चुअली संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, “ आज रूस और यूक्रेन के बीच कैदियों की अदला-बदली के दौरान एक अमेरिकी नागरिक को रिहा कर दिया गया।” व्हाइट हाउस ने पुष्टि की कि रूस-यूक्रेन कैदियों को छोड़ने के दौरान अमेरिकी नागरिक को मुक्त कर दिया गया, वह इसकी पुष्टि कर सकते हैं।

श्री किर्बी की पुष्टि के कुछ घंटे पहले, यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के चीफ ऑफ स्टाफ एंड्री यरमक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि यूक्रेन और रूस के बीच एक-दूसरे देश के कैदियों को छोड़ने के परिणामस्वरूप यूक्रेनी सशस्त्र बलों के 64 सैनिक स्वदेश वापस आ गए है। उन्होंने बताया कि अमेरिकी नागरिक सुएदी मुरेकेज़ी की भी रिहाई हो गयी, जो हमारे लोगों की मदद कर रहे थे। इसके अलावा चार मृत यूक्रेनी सैनिकों के शव भी रूस द्वारा यूक्रेन को सौंपे गए है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com