कार हादसे में अमेरिकी सांसद 'जैकी वालोरस्की' की मौत
कार हादसे में अमेरिकी सांसद 'जैकी वालोरस्की' की मौतSocial Media

कार हादसे में अमेरिकी सांसद 'जैकी वालोरस्की' की मौत, राष्ट्रपति जो बाइडन ने जताया गहरा दुख

अमेरिका के इंडियाना राज्य में एक सड़क दुर्घटना में रिपब्लिकन पार्टी की नेता एवं सांसद जैकी वालोरस्की (Jackie Valorsky) और उनके दो कर्मचारियों की मौत हो गई।

हाइलाइट्स-

  • अमेरिका से बड़ी खबर आई सामने

  • अमेरिका में भीषण सड़क हादसा

  • हादसे में अमेरिकी सांसद जैकी वालोरस्की की मौत

  • राष्ट्रपति जो बाइडन ने जताया दुख

अमेरिका, विदेश। अमेरिका से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि, अमेरिका के इंडियाना राज्य में एक सड़क दुर्घटना में रिपब्लिकन पार्टी की नेता एवं सांसद जैकी वालोरस्की (Jackie Valorsky) और उनके दो कर्मचारियों की मौत हो गई। इसकी जानकारी पुलिस ने दी। इस हादसे पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना बीते दिन बुधवार को हुई। इस हादसे के बारे में एल्खर्ट काउंटी शेरिफ कार्यालय ने कहा कि, यह दुर्घटना बुधवार दोपहर करीब 12 बजकर 30 मिनट पर हुई, जब एक कार नेशनल हाईवे पर अपनी लेन को पार कर गई और वालोरस्की की एसयूवी से टकरा गई।

अधिकारियों के मुताबिक, एसयूवी में जैकी वालोरस्की (58) के अलावा उनके दो कर्मचारी भी मौजूद थे। एसयूवी से टकराने वाली कार की महिला ड्राइवर की भी इस हादसे में मौत हो गई। जैकी वालोरस्की के निधन से हर कोई दुखी है। जैकी वालोरस्की के निधन पर उनके चीफ ऑफ स्टाफ टिम कमिंग्स ने एक बयान में कहा, "वह अपने प्रभु ईसा मसीह के पास चली गयी हैं। कृपया उनके परिवार के लिए प्रार्थनाएं करें।"

बता दें कि, रिपब्लिकन पार्टी की नेता जैकी वालोरस्की अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में इंडियाना राज्य का प्रतिनिधित्व करती थीं। वालोरस्की अमेरिकी कांग्रेस की कई समितियों की सदस्य भी रही हैं। वह पहली बार 2012 में इंडियाना राज्य से निर्वाचित हुई थीं।

Mexico में एक पत्रकार समेत चार लोगों की हत्या:

वहीं, मेक्सिको से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि, मेक्सिको के बीयर की एक दुकान में एक पत्रकार समेत चार लोगों की हत्या कर दी गई। इस साल देश में किसी मीडियाकर्मी की मौत का यह 13वां मामला है। सैन लुइस डे ला पाज के मेयर लुइस सांचेज ने कहा कि समाचार वेबसाइट 'टु वोज' या 'योर वॉइस' के निदेशक एर्नेस्टो मेंदेज समेत चार लोगों पर हमला किया गया। इस हमले में पांचवां व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co