भारत आएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
भारत आएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंपSocial Media

भारत आएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प

अगले महीने फरवरी में भारत आएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प, अहमदाबाद में होगा कार्यक्रम जानिए क्या रहेगा विशेष...

राज एक्सप्रेस। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प फरवरी महीने में भारत दौरे पर आ सकते हैं। जिस तरह से अमेरिका में पीएम मोदी के लिए 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, ठीक उसी तरह डॉनल्ड ट्रम्प के लिए भी एक ऐसे ही कार्यक्रम की योजना पर काम चल रहा है। दरअसल, पिछले साल सितंबर में ह्यूस्टन में हुए 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम की तर्ज पर डॉनल्ड ट्रम्प के भारत दौरे के लिए 'हाउडी ट्रंप' कार्यक्रम का आयोजन किया जा सकता है। इसके लिए दोनों देशों के बीच बातचीत चल रही है और एजेंडे पर काम किया जा रहा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प फरवरी महीने में भारत दौरे पर आएंगे। हालांकि, अब तक तारीखों पर मुहर नहीं लगी है और इसे लेकर दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है। माना जा रहा है कि डॉनल्ड ट्रम्प तीन दिवसीय दौरे पर भारत आएंगे, जिस दौरान वह नई दिल्ली के अलावा एक अन्य शहर का भी दौरा करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार गुजराती मूल के अमेरिकियों के हाउडी ट्रम्प शो में शामिल होने की संभावना है। माना जा रहा है कि अमेरिका में होने वाले इस साल के चुनाव को देखते हुए राष्ट्रपति ट्रम्प के लिए उनकी टीम इस योजना पर काम कर रही है। इसकी वजह यह भी है कि अमेरिका में गुजरातियों की संख्या अधिक है। यही वजह है कि गुजरातियों की संख्या को देखते हुए राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के लिए 'हाउडी मोदी' जैसे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है। बता दें कि अमेरिका और ब्रिटेन में भारतीय प्रवासी एक अहम वोट बैंक हैं।इस दौरे से कहीं न कहीं चुनाव पर अमेरिकी राष्ट्रपति के पक्ष में माहौल बनने की सम्भावना है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com