अमेरिकी राष्ट्रपति ने नए साल पर ईरान को दी धमकी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने इराक़ स्थित अमरीकी दूतावास पर हमले के लिए ईरान को ज़िम्मेदार ठहराने के बाद ईरानी सरकार को धमकी दी है। जानिए क्या, कहा अमरीकी राष्ट्रपति ने।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने नए साल पर ईरान को दी धमकी
अमेरिकी राष्ट्रपति ने नए साल पर ईरान को दी धमकीSocial Media

राज एक्सप्रेस। 2020 का पहला दिन अंतरराष्ट्रीय सियासत की गर्मी के साथ शुरू हुआ। साल के पहले दिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को धमकी दी है। इराक के बगदाद में स्थित अमेरिकी दूतावास के बाहर ईरान के हजारों समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं, इस दौरान दूतावास पर पत्थर फेंके गए, दीवार पर चढ़ने की कोशिश की, इसी के जवाब में डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को धमकी दी है और कहा है कि अगर अमेरिकी दूतावास के किसी सदस्य को कुछ हुआ तो ईरान को बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।

अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए लिखा,

"इराक़ स्थित अमरीकी दूतावास की सुरक्षा व्यवस्था बीते कई घंटे पहले बहाल की जा चुकी है। हमारे कई बहादुर सैनिक दुनिया के सबसे ख़तरनाक युद्धक हथियारों के साथ मौके पर पहुंचे। मैं इस पूरे मामले में इराक़ के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने हमारे निवेदन पर बेहद तेज़ी के साथ प्रतिक्रिया दी।" "हमारी किसी भी संपत्ति को किसी तरह का नुकसान पहुंचने और ज़िंदगियां ख़त्म होने के लिए ईरान को पूरी तरह ज़िम्मेदार ठहराया जाएगा। वे इसकी बड़ी कीमत चुकाएंगे और ये कोई चेतावनी नहीं है, ये एक धमकी है। नया साल मुबारक़ हो।"

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, "ईरान ने एक अमरीकी कॉन्ट्रैक्टर को मारा है और कई लोग ज़ख़्मी हुए हैं, हम लोगों ने कड़ा पलटवार किया है और हमेशा करेंगे। अब ईरान ने इराक़ में अमरीकी दूतावास पर योजनाबद्ध तरीक़े से हमला करवाया है। इसके लिए वो पूरी तरह से ज़िम्मेदार है। हमें उम्मीद है कि इराक़ दूतावास की सुरक्षा में बल का प्रयोग करेगा।"

सोमवार से शुरू हुआ ईरानी समर्थकों का प्रदर्शन लगातार जारी है, अमेरिकी दूतावास के बाहर प्रदर्शनकारियों ने टेंट लगाया हुआ है और वहां पर ही जमा हैं। सोमवार को प्रदर्शनकारियों की सुरक्षाबलों से झड़प हो गई थी, इस दौरान पुलिस ने आंसू गैस से गोले छोड़े थे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com