ऑस्ट्रिया के वियना में भयावह आतंकी हमला- भारत व ब्रिटेन के PM ने की निंदा

ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर आतंकी हमले को अंजाम दिया, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। इस हमले के बाद भारत के प्रधानमंत्री मोदी व ब्रिटेन के PM जॉनसन ने कड़ी निंदा की है।
ऑस्ट्रिया के वियना में भयावह आतंकी हमला- भारत व ब्रिटेन के PM ने की निंदा
ऑस्ट्रिया के वियना में भयावह आतंकी हमला- भारत व ब्रिटेन के PM ने की निंदाPriyanka Sahu -RE

ऑस्ट्रिया: वैश्विक महामारी कोरोना संकटकाल के बीच आतंकी अपनी हर‍कतों से बाज नहीं आ रहे है, कई देशों से आतंकी हमले की खबर सामने आ रही है। हाल ही के दिनों में फ्रांस आतंकी हमले के बाद अब यूरोप के एक और देश ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में आतंकी हमला हुआ है।

आतंकी हमले में दो लोगों की मौत :

जानकारी के अनुसार, वियना आतंकी हमले केे दौरान कम-से-कम दो लोगों की मौत हुई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। ऑस्ट्रिया के सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक, सोमवार की रात करीब 8 बजे दो बंदूकधारियों ने शहर के सेंट्रल स्वीडन प्लाट्ज स्क्वेयर के पास यहूदी उपासनागृह के करीब हमला किया। दोनों हमलावर हथियारों से लैस थे और अंधाधुंध फायरिंग कर रहे थे, फिलहाल दो लोगों के मरने की बात कही जा रही है, लेकिन प्रवक्ता के अनुसार मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। इस हमले में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

वहीं, ऑस्ट्रिया के चांसलर सेबेल्टियन क्रूज़ ने इसे एक 'आतंकवादी हमला' बताया और कहा कि, "एक हमलावर मारा गया है, जबकि दूसरा हमलावर मौके से फरार हो गया था, जिसे बाद में पुलिस ने पकड़ लिया।"

हम अपने देश में कठिन वक्त का सामना कर रहे हैं, हमारी पुलिस इस घिनौने आतंकी हमले की साजिश रचने वालों को ढूंढ निकालेगी। आतंक के आगे हम कभी नहीं झुकेंगे और हम हर तरीके से यह लड़ाई लड़ेंगे।

ऑस्ट्रिया के चांसलर सेबेस्टियन कुर्ज

वियना आतंकी हमले पर PM मोदी ने जताया दुख :

वियना में हुई आतंकी फयरिंग को लेकर भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्वीट कर इस हमले पर दुख जताया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, इस आतंकी हमले से दुख हुआ है। इस दुखद समय में भारत ऑस्ट्रिया के साथ खड़ा है। मेरे विचार पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं'। बता दें विएना में बीते रोज एक आतंकी हमला हुआ। इस हमले में 7 लोगों के मारे जाने की खबर है।

ब्रिटेन के PM ने भी की हमले की कड़ी निंदा :

उधर, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। PM बोरिस जॉनसन ने ट्वीट में कहा- वियना में हुए भयावह आतंकी हमले से मैं स्तब्ध हूं। यूके के लोग ऑस्ट्रिया के साथ आतंक के खिलाफ इस जंग में साथ खड़े हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com