कोरोना से पस्‍त दुनिया को WHO ने संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर चेताया

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच WHO ने चेतावनी दी है- यह कोरोना महामारी की दूसरी लहर है। अगर समय रहते नहीं चेते तो कोरोना वायरस की तीसरी लहर फैलने की प्रबल आशंका है।
कोरोना से पस्‍त दुनिया को WHO ने संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर चेताया
कोरोना से पस्‍त दुनिया को WHO ने संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर चेतायाSocial Media

राज एक्‍सप्रेस। पूरी दुनिया कोरोना वायरस की महामारी से पस्‍त है, कोविड-19 दिनों दिन अपनी रफ्तार तेज कर लोगों को अपने संक्रमण का शिकार बना रहा है। फिलहाल अभी दुनिया कोरोना वायरस की दूसरी लहर का ही प्रकोप देख रही है, वहीं अब कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) ने तीसरी लहर को लेकर दुनिया को चेताया हैैै।

दरअसल, WHO के विशेष दूत डेविड नाबरो ने दुनिया को चेताते हुए ये कहा है कि, ''अब भी वक्‍त है कोरोना वायरस को रोकने के लिए कठोर उपाय किए जाएं नहीं, तो 2021 की शुरुआत में कोरोना वायरस के तीसरी लहर आ सकती है। यूरोपीय देश में संक्रमण को रोकने के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण नहीं हो सका, इसलिए दुनिया को कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप देखना पड़ा।''

तीसरी लहर फैलने की प्रबल आशंका :

WHO ने दुनिया को खासकर यूरोपीय देशों को पहले ही आगाह कर दिया है कि, ''अगर समय रहते नहीं चेते तो कोरोना वायरस की तीसरी लहर फैलने की प्रबल आशंका है।'' साथ ही जोर दते हुए ये भी कहा कहा- कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए यूरोपीय देशों ने पर्याप्‍त उपाय नहीं किए गए, इसके चलते यूरोपीय देशों में कोविड-19 की दूसरी लहर आई है।

यह कोरोना महामारी की दूसरी लहर है, संक्रमण की दर बढ़ रही है, जर्मनी और फ्रांस में शनिवार को संयुक्‍त रूप से 33,000 नए मामले सामने आए हैं। स्विट्जरलैंड और ऑस्ट्रिया में रोजाना हजारों केस सामने आ रहे हैं। तुर्की ने रिकॉर्ड 5,532 नए मामले दर्ज किए गए।

WHO के विशेष दूत डेविड नाबरो

दुनिया में कोरोना के मामले 5.84 करोड़ के पार :

बता दें, दुनिया में महामारी कोरोना वायरस के संकटकाल में अब तक 58,494,754 लोग संक्रमित हो चुके हैं एवं इस वायरस के कारण अब तक 1,386,570 लोगों की मौत हो चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co