कोरोना वायरस से पाक में हालात खराब, चिंता में इमरान खान

कोरोना वायरस के प्रकोप से पाक सरकार चिंता में है और दुनिया के कई देशों में शहर बंद किए जा रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान में ऐसा करना नामुमकिन है, क्‍योंकि यहां हालात अमेरिका या यूरोप जैसे नहीं हैं।
Worried Imran Khan React on Coronavirus
Worried Imran Khan React on CoronavirusPriyanka Sahu -RE

हाइलाइट्स :

  • पाकिस्तान में अब तक कोरोना के 237 मामले

  • पाक के हालात अमेरिका या यूरोप जैसे नहीं

  • कोरोना से बचे तो भूख से मर जाएंगे लोग: PM इमरान

  • अर्थव्यवस्था के डर से पाक में शहर बंद नहीं कर सकते

  • ड्यूटी पर जाने को तैयार नहीं पाक के जवान व अधिकारी

राज एक्‍सप्रेस। दुनियाभर को अपनी चपेट में ले चुका 'कोरोना वायरस' से सबसे बुरे हालात पाकिस्‍तान के हैं और यहां तेजी से ये वायरस फैलता ही जा रहा है। ऐसे में सरकार की चिंता भी बढ़ी हुई है, क्‍योंकि जानलेवा कोरोना वायरस (COVID-19) के चलते भारत समेत दुनिया के कई देशों में शहर बंद किए जा रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान में ऐसा करना नामुमकिन है।

पाक के PM का कहना :

हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने टेलीविजन पर दिए संबोधन में साफ-साफ यह बात कही है कि, ''पहले इस बारे में सोचा गया था, लेकिन इससे देश की नाजुक अर्थव्यवस्था पर करारी चोट के डर से ऐसा नहीं किया गया।''

पश्चिमी देशों की तरह पाकिस्तान बड़े स्तर पर शहरों को बंद करने का जोखिम नहीं उठा सकता है, यहां हालात अमेरिका या यूरोप जैसे नहीं हैं। यहां 25% आबादी गरीबी में रहती है।
PM इमरान खान

शहर बंद किए तो भूख से मर जाएंगे :

PM इमरान खान का ये कहना भी है कि, ''अगर शहर बंद किए जाते हैं, तो अपने नागरिकों को कोरोना वायरस से तो बचा लिया जाएगा, लेकिन वे भूख से मर जाएंगे।'' हालांकि, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पाकिस्तान में भी क्रिकेट स्टेडियम, स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी बंद हैं।

बता दें कि, अभी तक पाकिस्‍तान में 'कोरोना वायरस' से संक्रमित 237 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और अभी तक इस वायरस के कारण किसी की मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है। वहीं, दूसरी ओर ये खबरें भी सामने आई थी कि, पाकिस्‍तान सेना कोरोना के आतंक से सहमी है और कुछ सैनिकों व अधिकारी ने तो काम पर जाने से ही मना कर दिया है, वे अपनी ड्यूटी पर जाने को तैयार नहीं है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com