अमेरिका के राष्‍ट्रपति ट्रम्प के खिलाफ अब Youtube का कड़ा एक्शन
अमेरिका के राष्‍ट्रपति ट्रम्प के खिलाफ अब Youtube का कड़ा एक्शनPriyanka Sahu -RE

अमेरिका के राष्‍ट्रपति ट्रम्प के खिलाफ अब Youtube का कड़ा एक्शन

अमेरिका के राष्‍ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प पर फेसबुक, ट्विटर के बाद अब YouTube ने एक्शन लेते हुए उनके आधिकारिक चैनल पर एक सप्ताह के लिए बैन लगा दिया है और ये चेतावनी भी दी है...

अमेरिका। अमेरिका में राष्‍ट्रपति पद के चुनाव में करारी हार के बाद से डॉनल्ड ट्रम्प के हाथ से सत्‍ता का राजपाट छूट कर अब नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन को मिला है। इसके बाद से ही डॉनल्ड ट्रम्प की मुश्किलें कम होने की बजाय बढ़ती ही जा रही हैं। फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम के बाद अब राष्‍ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प को वीडियो शेयरिंग वेबसाइट YouTube ने भी करारा झटका दिया है।

Youtube ने डिलीट किए ट्रम्‍प के नए वीडियो :

दरअसल, अमेरिकी संसद में अपने समर्थकों को हिंसा के लिए उकसाने के आरोपों से घिरे राष्‍ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के खिलाफ Youtube ने एक्शन लेते हुए उनके आधिकारिक चैनल के नए वीडियो को डिलीट कर उनके चैनल को सस्पेंड कर दिया है। You Tube ने एक हफ्ते की पाबंदी लगाते हुए कहा कि, उनके कुछ भी पोस्ट करने से हिंसा फैल सकती है। इतना ही नहीं, बल्कि Youtube ने सख्त रवैया अपनाते हुए ट्रम्प को हिंसा को भड़काकर कंपनी की नीतियों के उल्‍लंघन के लिए चेताया भी है।

डोनाल्ड ट्रंप के चैनल को लेकर YouTube ने एक बयान भी जारी किया है, इस बयान में YouTube ने कहा-

ट्रम्‍प ने एक वीडियो अपलोड किया था जो कि हमारी नीतियों का उल्लंघन कर रहा था, जिसके बाद उनके चैनल पर ऑटोमेटिक स्ट्राइक आया है। पहला स्ट्राइक कम-से-कम सात दिनों के लिए होता है। ऐसे में अगले सात दिनों तक ट्रम्‍प अपने चैनल पर कोई वीडियो अपलोड नहीं कर पाएंगे। स्ट्राइक के अलावा उनके चैनल के कमेंट सेक्शन को भी बंद कर दिया गया है।

बताते चलें कि, इससे पहले पिछले हफ्ते सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ट्विटर ने सख्‍त एक्‍शन लेकर डॉनल्ड ट्रम्प का अकाउंट स्थायी रूप से निलंबित कर दिया था। इसके अलावा फेसबुक और इंस्टाग्राम ने भी ट्रम्‍प पर 20 जनवरी के तक के लिए पाबंदी लगा चुका है। तो वहीं, वीडियो शेयरिंग वेबसाइट YouTube ने ये कदम उठाया है।

जानकारी के अनुसार, जब भी YouTube चैनल के नितियों का कोई उल्लंघन करता है, तो इस पर कंपनी 3 स्ट्राइक्स लगाती है। जब 3 स्ट्राइक्स के बाद में उल्लंघन होता है, तो कंपनी उसके चैनल को ब्लॉक कर देती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com