Android Phone
Android Phone Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

एंड्रॉइड फोन में आ रहे हैं गूगल असिस्टेंट द्वारा बग

Author : Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स :

  • एंड्रॉइड फोन में आई वायरस या बग आने की शिकायत

  • गूगल असिस्टेंट को बताया गया बग आने का कारण

  • दुनिया के कई हिस्सों से आ रही शिकायत

  • एंड्रॉइड फोन को है इस बग से खतरा

  • क्या Google कंपनी के पास नहीं है कोई जवाब

राज एक्सप्रेस। किसी भी एंड्रॉइड फोन में वायरस या किसी बग का आ जाना नॉर्मल बात हो गई है, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि, फोन में आया वायरस या बग गूगल असिस्टेंट के द्वारा आया हो ? आज लगभग सभी एंड्रॉइड फोन (Android Phone) में गूगल असिस्टेंट होता ही है, देखना कहीं आपके एंड्रॉइड फोन में गूगल असिस्टेंट के द्वारा कोई वायरस न आ गया हो। जी हां एंड्रॉयड फोन में एक नए तरह का वायरस (बग) देखा गया है, जिसके कारण यह खबर सुर्खियों में बनी हुई है। विशेषज्ञों ने बताया है कि, एंड्रॉइड फोन में यह बग गूगल असिस्टेंट के द्वारा आया है।

इस बग का इफेक्ट :

गूगल असिस्टेंट वाले एंड्रॉयड फोन में जो, नए तरह का बग पाया गया है इसके द्वारा गूगल असिस्टेंट ऐक्टिवेट हो जाता है साथ ही स्क्रीन खुद-ब-खुद ऑन हो जाती है, फोन धारक की कई कोशिशों के बाद भी वो ऑफ नहीं होती है और लगातार ऑन रहती है, जिसके कारण फोन की बैटरी जल्दी खत्म होना शुरू हो जाती है, साथ ही यूजर्स फोन का इस्तेमाल किसी भी तरह के ऐप या फंक्शन को एक्ससेस नहीं कर पाते हैं। इतना ही नहीं इस बग के कारण फोन की स्क्रीन और डिस्प्ले भी ख़राब हो सकती है और यह खराबी कुछ समय के लिए नहीं हमेशा के लिए भी हो सकती है।

कई लोगों के एंड्रॉयड फोन में आया बग :

विश्व के कई हिस्सों में रहने वाली अलग-अलग लोगों ने गूगल असिस्टेंट से आए इस बग के बारे में बताते हुए कंप्लेंट भी की है कि, जैसे ही यूजर्स अपने एंड्रॉयड फोन में गूगल असिस्टेंट को इस्तेमाल करने के लिए ऑन करते है और ऑन करके 'Hey Google' बोलते हैं, वैसे ही तुरंत उनके फोन की स्क्रीन हैंग हो जा रही है या यूँ कहे कि, फ्रीज हो जा रही है और किसी भी तरह का कोई फंक्शन काम नहीं कर रहा है। इसके कारण यूजर्स को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा जो गूगल असिस्टेंट से कनेक्टेड स्मार्ट डिवाइसेज का इस्तेमाल करते हैं, यह बग उनके फोन में ज्यादातर देखे जा रहे हैं।

क्या Google कंपनी के पास नहीं है कोई जवाब :

कई जगहों से गूगल के सपोर्ट फोरम पर इस बग की शिकायत आने के बाद भी इतनी बड़ी दिग्गज कंपनी Google ने इस पर अपना कोई विचार व्यक्त नहीं किया है और न ही सितंबर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया दी है, ऐसे सबके दिमाग में एक ही बात आ रही है कि, क्या Google के पास कोई जवाब नहीं है? वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि, ये सबसे ज्यादा Google द्वारा हाल ही में लांच किये गए Pixel स्मार्टफोन्स और गूगल होम डिवाइसेज को अपना निशाना बना रहा है। गूगल असिस्टेंट क्या है जानने के लिए - क्लिक करे

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT