लद्दाख में LAC पर तनाव के बीच भारत सतर्क- 2 दिन केे लेह दौरेे पर आर्मी चीफ
लद्दाख में LAC पर तनाव के बीच भारत सतर्क- 2 दिन केे लेह दौरेे पर आर्मी चीफ Social Media
भारत

लद्दाख में LAC पर तनाव के बीच भारत सतर्क-2 दिन केे लेह दौरेे पर आर्मी चीफ

Author : Priyanka Sahu

लद्दाख : पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन के साथ जारी तनाव के बीच भारत पूरी तरह सतर्क हो गया है, तो वहींं भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने आज अचानक लेह की स्थिति का जायजा लेने का मन बनाया और लद्दाख दौरे पर पहुंचे हैं।

आर्मी चीफ का सुरक्षा हालातों का जायजा :

बताया जा रहा है कि, आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे अपनेे दो दिवसीय दौरे के दौरान आज वे यहां वह सुरक्षा हालातों का जायजा ले रहे हैं और सीनियर फील्ड कमांडर्स एलएसी की मौजूदा स्थिति पर उन्हें ब्रीफ कर रहे हैं।

  • इसक अलावा आर्मी चीफ नरवणे उन सैनिकों की तैयारियों की भी समीक्षा करेंगे, जो बीते तीन महीने से चीनी सैनिकों के खिलाफ मोर्चा संभाले हुए हैं।

  • दक्षिण पेंगोंग इलाके में चीन की हरकत की जानकारी लेंगे और चीनी जवानों को पीछे खदेड़ने वाले भारत के वीर जवानों से मुलाकात भी करेंगे।

  • लेह में भारतीय सेना और वायुसेना पूरी तरह मुस्तैद है और वायुसेना के लड़ाकू विमान लगातार सीमाओं की निगहबानी कर रहे हैं।

चीनी सेना कर रही घुसपैठ की नापाक हरकत :

बता दें कि, दक्षिण पैंगोंग शो झील इलाके में चीन की नापाक हरकत को भारत के मुस्तैद जवानों ने असफल करते हुए उस इलाके की ऊंचाई वाले क्षेत्र में अपनी पैठ मजबूत कर ली है, क्‍योंकि, 29-30 अगस्त की मध्य रात्रि में पैंगोंग शो झील के दक्षिण किनारे चीनी सेना घुसपैठ की नापाक हरकत की थी, जिसे भारतीय जवानों ने नाकाम कर दिया था और भारत-चीन के सैनिकों के बीच एक बार फिर बॉर्डर पर झड़प हुई थी।

सैन्य वार्ता में कोई समाधान नहीं :

भारत और चीन के बीच बीते दिन बुधवार को हुई सैन्य वार्ता में कोई समाधान नहीं निकल सका है। सूत्रों के हवाले से ये बात सामने आ रही है कि, ''दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच बातचीत जारी रहेगी, चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के सैनिकों की ओर से भारतीय क्षेत्र में हालिया घुसपैठ के प्रयासों के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और भी बढ़ गया है, जिसे खत्म करने के लिए सैन्य वार्ता की जा रही है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT