गहलोत की बुलाई कैबिनेट बैठक
गहलोत की बुलाई कैबिनेट बैठक Priyanka Sahu -RE
भारत

राजस्थान: राज्यपाल बनाम मुख्यमंत्री में जंग-गहलोत की बुलाई कैबिनेट बैठक

Priyanka Sahu

राजस्थान, भारत। देश में एक तरफ कोरोना महामारी का तांडव जारी है, तो वहीं दूसरी ओर राजस्‍थान में सियासी संघर्ष का दौर भी अभी थमा नहीं है, बल्कि इस राजस्थान के दंगल में नए-नए ट्विस्ट सामने आते जा रहे हैं। अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट से निकलकर राज्यपाल बनाम मुख्यमंत्री के बीच जारी जंग की ओर पलट चुका है।

CM गहलोत के घर कैबिनेट बैठक शुरू :

इस दौरान राज्यपाल बनाम मुख्यमंत्री में जारी जंग के बीच राज्‍य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज एक बार फिर से कैबिनेट बैठक बुलाने का फैसला किया, जो CM गहलोत के घर पर राजस्थान कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है, जिसमें विधानसभा सत्र बुलाने का प्रस्ताव पास होने के साथ ही विधानसभा सत्र बुलाने के संशोधित प्रस्ताव पर राज्यपाल द्वारा उठाए गए बिंदुओं पर चर्चा किए जाने की उम्मीद है।

बता दें कि, ये तीसरी बार होगा, जब गहलोत सरकार कैबिनेट विधानसभा सत्र बुलाने के लिए प्रस्ताव पास करेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से अब तक 2 बार राज्यपाल कलराज मिश्र को विधानसभा सत्र बुलाने का प्रस्ताव भेजा गया, जिसे राज्यपाल ने टाल दिया था, तो वहीं अशोक गहलाते राज्‍यपाल से विधानसभा सत्र बुलाने के लिए अड़े हुए थे। इसी बीच बीते दिन यानी दोपहर को राज्यपाल कलराज मिश्र राज्य कैबिनेट की विधानसभा सत्र बुलाने के लिए तीन शर्तों के साथ राजी हुए है। उन्‍होंने कहा कि, संवैधानिक तौर तरीकों के अनुसार विधानसभा का सत्र बुलाया जाना चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT