शपथ ग्रहण के साथ कुर्सी पर काबिज जनादेश
शपथ ग्रहण के साथ कुर्सी पर काबिज जनादेश Social Media
दिल्ली

शपथ ग्रहण के साथ कुर्सी पर काबिज जनादेश

Author : Vinita gupta

राज एक्सप्रेस। आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविन्द केजरीवाल ने आज तीसरी बार दिल्ली की सत्ता सम्भालने मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की, साथ ही उनके मत्रिमंडल में शामिल होने वाले 6 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल द्वारा सभी मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न करवाया गया, यह समारोह दिल्ली के प्रसिद्ध रामलीला मैदान में सम्पन्न हुआ। इस दौरान रामलीला मैदान में भारी जनसैलाब उमड़ा हुआ दिखाई दिया।

केजरीवाल कैबिनेट में शामिल हुए ये मंत्री

पिछली बार केजरीवाल सरकार में उपमुख्यमंत्री का पद सम्भालने वाले मनीष सिसोदिया के अलावा गोपाल राय, सतेंद्र जैन, कैलाश गहलोत, राजेंद्र पाल गौतम और इमरान हुसैन नए कैबिनेट में शामिल हुए हैं।

समारोह में कौन-कौन हुआ शामिल :

वैसे तो इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधनमंत्री मोदी को भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन बनारस में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के कारण वे इस समारोह में शामिल नहीं हो सके परंतु कई दिग्गज इस समारोह में उपस्थित हुए, जिनमें आप विधायक भगवंत मान, बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता आदि के नाम शामिल हैं ।

साथ ही इस समारोह में दिल्ली को संवारने में योगदान देने वाले 50 विशेष अतिथि भी दिखाया दिए। इनमें डॉक्टर, टीचर्स, बाइक-ऐम्बुलेंस राइडर्स, सफाई कर्मचारी, कंस्ट्रक्शन वर्कर्स, बस मार्शल, ऑटो ड्राइवर आदि हैं।

मंत्रिमंडल के गठन पर बोले मनीष सिसोदिया :

"अगर अरविंद केजरीवाल जी सोचते हैं कि कैबिनेट को रिपीट करना चाहिए तो इसमें कुछ गलत नहीं है। लोगों को पिछली कैबिनेट का काम पसंद आया और इसीलिए वोट किया।"

शपथ ग्रहण में उपस्थित जनसैलाब

शपथ ग्रहण के बाद उपस्थित जनसैलाब को सम्बोधित करते हुए अरविन्द केजरीवाल ने कहा :

"दिल्ली के लोगों ने दिल्ली में एक नई राजनीति शुरू की है। जब भारत मां का हर बच्चा अच्छी शिक्षा पाएगा, तभी अमर तिरंगा आसमान में शान से लहराएगा। जब भारत के हर बंदे को अच्छा इलाज मिल पाएगा। तभी अमर तिरंगा आसमान में शान से लहराएगा। जब सुरक्षा और सम्मान महिलाओं में आत्मसम्मान जगाएगा, जब हर युवा के माथे से बेरोजगार का तमगा हट जाएगा, तभी तिरंगा शान से लहराएगा।

साथ ही केजरीवाल ने "इंकलाब जिंदाबाद" के नारे भी लगवाए ।

इस शपथ ग्रहण के बीच यह भी खबर आयी है कि, लुधियाना (पंजाब) के वैक्स म्यूजियम में आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल का स्टैच्यू लगाया गया है। यह केजरीवाल की सफलता को दर्शाती एक अन्य उपलब्धि भी कही जा सकती है।

अरविंद केजरीवाल का वैक्स स्टैच्यू

आप पार्टी के समर्थक भी किसी से कम नहीं हैं, केजरीवाल के समर्थक अलग-अलग अंदाज में राम लीला मैदान पर नजर आये,

देखिये कुछ समर्थकों के अतरंगी अंदाज...
समर्थकों के अतरंगी अंदाज...
शपथ ग्रहण में दिखा, 'छोटा मफलरमैन'

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT