राजस्थान सरकार का ऐलान- 18+ उम्र के लोगों को फ्री में लगेगी कोविड वैक्सीन
राजस्थान सरकार का ऐलान- 18+ उम्र के लोगों को फ्री में लगेगी कोविड वैक्सीन Social Media
भारत

राजस्थान सरकार का ऐलान- 18+ उम्र के लोगों को फ्री में लगेगी कोविड वैक्सीन

Author : Priyanka Sahu

राजस्थान, भारत। देश मेंं कोरोना की दूसरी लहर के चलते संक्रमण तेजी से फैल रहा है, लापरवाही भारी पड़ सकती है। ऐेसे में सभी को दवाई और कड़ाई के मंत्र के साथ कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किए जाने की अपील की जा रही है। इस बीच 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग को भी कोविड वैक्सीन लगेगी, इस दौरान आज राजस्थान सरकार ने निःशुल्क कोविड वैक्सीन का लगाने का फैसला किया है।

निःशुल्क वैक्सीन के लिए 3000 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च :

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बताया- राजस्थान सरकार ने प्रदेश के 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी लोगों को लगभग 3000 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च कर निःशुल्क कोविड वैक्सीन लगाने का फैसला किया है।

यह बेहतर होता कि राज्य सरकारों की मांग के अनुसार भारत सरकार 60 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग की तरह ही 18 वर्ष से 45 वर्ष तक की आयु के युवाओं के वैक्सीनेशन का खर्च भी उठा लेती तो राज्यों का बजट डिस्टर्ब नहीं होता।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

बता दें कि, देशभर में कोरोना वैक्सीन का वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद आयु वर्ग के हिसाब से लोगों को कोविड का टीका लग रहा है। सबसे पहले हेल्थकेयर, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से ऊपर के लोगों को कोविड वैक्सीन की डोज दी गई, इसके बाद 45 साल के लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई और अब 1 मई से 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगेंगी। इस दौरान देश की कई राज्‍यों की सरकारों ने कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए 'मुफ्त टीकाकरण अभियान' चलाया है। राजस्‍थान सरकार से पहले 'मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, असम, केरल, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, गोवा और सिक्किम' इन 10 राज्‍यों ने 18+ उम्र वालों को मुफ्त में कोविड वैक्‍सीन लगाए जाने का ऐलान किया था।

देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा :

देशभर में बड़े स्तर पर कोरोना टीकाकरण अभियान जारी है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 25,36,612 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 14,09,16,417 हुआ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT