दो बदमाश गिरफ्तार
दो बदमाश गिरफ्तार Social Media
मध्य प्रदेश

लिफ्ट लेकर लूटपाट के मामले में आया नया मोड़, ड्राइवर ने खोले राज

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की राजधानी में गत 15 नवंबर की शाम तीन बदमाश प्रोजेक्ट हेड की कार में सवार हुए थे। बदमाशों ने लिफ्ट लेने के बहाने अपहरण किया और मारपीट-लूटपाट कर फरार हो गए थे। मामले की जांच पड़ताल होने पर कोहेफिजा पुलिस ने हलालपुरा बस स्टैंड से निजी कंपनी के प्रोजेक्ट हेड की कार में लिफ्ट लेकर लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को दबोच लिया है। आरोपियों को देवास पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है।

लूटपाट के मामले में आया नया मोड़

जानकारी के अनुसार मामला यह था कि इंदौर की एसआर कंस्ट्रशन कंपनी के प्रोजेक्ट हैड को तीन बदमाशों ने उनकी ही कार में बंधक बनाकर मारपीट और लूटपाट की थी। लेकिन इस मामले में नया मोड़ आया है इस वारदात में तीन नहीं बल्कि चार लोग शामिल थे। लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को कोहेफिजा पुलिस ने दबोच लिया है। फरार दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और जल्दी ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा।

क्या था मामला

प्रोजेक्ट हैड को तीन सशस्त्र बदमाशों ने उनकी ही कार में बंधक बनाकर अगवा कर लिया था । फरियादी से मारपीट करने के बाद तीनों बदमाश उन्हें इंदौर के पास सांवेर थाना क्षेत्र स्थित जंगल में एक पेड़ से बांधकर फरार हो गए थे। किसी तरह वह बंधन से मुक्त होकर इंदौर अपने रिश्तेदार के घर पहुंचे और फिर वहां से भोपाल आ गए थे। कोहेफिजा पुलिस ने फरियादी प्रोजेक्ट हैड की शिकायत पर तीनों सशस्त्र बदमाशों के खिलाफ धारा 394 के तहत लूट का प्रकरण दर्ज कर लिया था।

देवास पुलिस की मदद से की गिरफ़्तारी

घटना की सूचना मिलते ही कोहेफिजा पुलिस ने भोपाल-देवास मार्ग के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकाले और एक टीम तत्काल ही देवास भेजी गई। देवास पुलिस की मदद से बदमाशों की तलाश शुरू हुई तो एक बैगर नंबर ब्रेजा कार पुलिस को दिखी। पुलिस ने उक्त कार को चैक किया तो वह रजनीश तिवारी की निकाली।

ड्राइवर से पूछताछ

ड्राइवर धर्मेद्र पटेल से पूछताछ करने पर उसने अपने साथियों लीलाधर मालवीय, शशिकांत पटेल और भोला कुमावत के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया।

लूट का सामान जब्त

बदमाशों द्वारा वारदात में प्रयुक्त अल्टो कार लीलाधर पटेल की बताई गई है। पुलिस ने धर्मेंद्र पटेल और लीलाधर पटेल को गिरफ्तार कर लूटी गई ब्रेजा कार और सामान और वारदात में प्रयुक्त कार जब्त कर ली। इस वारदात में शामिल रहे दो अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। उनकी तलाश में पुलिस की तीन टीमें काम कर रही हैं। जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के दावे किए जा रहे हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT