Indore में एंटी माफिया अभियान के तहत बड़ी कार्यवाई
Indore में एंटी माफिया अभियान के तहत बड़ी कार्यवाई Social Media
मध्य प्रदेश

Indore में एंटी माफिया अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई, तोड़े अवैध रेस्टोरेंट्स और बार

Author : Priyanka Yadav

इंदौर, मध्यप्रदेश। एक बार फिर मध्यप्रदेश में प्रशासन और पुलिस ने माफियाओं पर कार्रवाई तेज कर दी है, सरकार द्वारा चलाए जा रहे एंटी माफिया अभियान के तहत पुलिस और प्रशासन बड़ी-बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं। आज इंदौर में बड़ी कार्रवाई हुई है, मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर में आज अवैध रेस्टोरेंट्स और बार तोड़े गए हैं।

आज इंदौर में कार्रवाई :

गुरुवार को इंदौर में पुलिस और प्रशासन द्वारा माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की है, आज शहर के पश्चिमी क्षेत्र में बार और रिजार्ट को हटाने का काम किया है, सुबह रिजनल पार्क के पास स्थित वीआईपी बार पर सुबह ही अधिकारी पहुंचे और वीआईपी बार, पैरेडाइज क्लब सहित तीन बार इसके अलावा बायपास पर स्थित पंजाबी ढाबा पर कार्रवाई की।

जिला प्रशासन के निर्देश पर अवैध रेस्टोरेंट्स और बार तोड़े

मिली जानकारी के मुताबिक नगर निगम द्वारा गुरुवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर अवैध रेस्टोरेंट्स और बाहर को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई, निगम के रिमूवल टीम ने पीपल्यापाला, रीजनल पार्क के पास स्थित वीआईपी बार एंड रेस्टोरेंट तोड़ दिए। वीआईपी बार को तोड़ने पहुंची निगम की टीम का बार संचालकों से विवाद होना शुरू हो गया, यहां संचालक निगम को कारवाई करने से रोक रहे थे, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया गया।

गौरतलब है कि जिला प्रशासन नगर निगम का पुलिस प्रशासन द्वारा पिछले कई दिनों से शहर में अवैध रूप से निर्माण करने वाले होटल रेस्टोरेंट व अन्य संस्थानों पर कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि मुख्यमंत्री द्वारा माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के दिए गए निर्देश के क्रम में नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माण करने एवं अवैध रूप से बार संचालन करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 3 बार एवं रेस्टोरेंट का रिमूव किया है ।

आपको बताते चलें कि इससे पहले एंटी माफिया अभियान के तहत इंदौर में कनाड़िया रोड पर बने रिवाज और प्रेम बंधन नाम के दो गार्डन पर बुलडोज़र चला कर उन्हें ध्वस्त कर दिया गया था। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर- इंदौर में अतिक्रमण हटाने को लेकर सबसे बड़ी कार्रवाई, किए 2 गार्डन ध्वस्त

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT