कोल समुदाय का पलायन रोकने रोजगार देगी सरकार
कोल समुदाय का पलायन रोकने रोजगार देगी सरकार Social Media
मध्य प्रदेश

हो कोल समुदाय का विकास, हम करेंगे प्रयास : CM कमलनाथ

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि कोल समाज को शिक्षित करने और रोजगार उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार विशेष प्रयास करेगी। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंत्रालय में कोल समाज के प्रतिनिधि-मंडल से मुलाकात के दौरान यह बात कही।

किसी समाज को विकसित बनाने के लिए उसका शिक्षित होना जरूरी है।
मुख्यमंत्री कमलनाथ

कोल समुदाय का पलायन रोकने रोजगार देगी सरकार: कमलनाथ

CM कमलनाथ ने कहा कि- कोल समाज में शिक्षा के प्रसार के लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पलायन रोकने के लिए कोल समुदाय को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री से मुलाकात के समय पूर्व विधायक सुश्री कौशल्या गोटिया और कोल समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे। आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने प्रतिनिधि-मण्डल का नेतृत्व किया।

हमारी सरकार सिर्फ घोषणा नहीं करती, सभी क्षेत्रो में करेगी विकास

आपको बताते चलें कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ‘‘जय किसान फसल ऋण माफी योजना’’ के दूसरे चरण में कहा है कि प्रदेश के सभी किसानों का कृषि ऋण माफ होगा तथा बेरोजगारी की समस्या दूर करने के लिए प्रदेश में उद्योग लगाने के लिए निवेशकों को आमंत्रित किया जाएगा था। CM कमलनाथ ने बी टी आई मैदान में संविधान बचाओ रैली और पूर्व बसपा सांसद सुखलाल कुशवाह की जयंती आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी किसानों का कृषि ऋण माफ किया जाएगा। वे यहाँ ‘‘जय किसान फसल ऋण माफी योजना’’ के दूसरे चरण के हितलाभ वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए थे ।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT