इंदौर: ममता के विरोध का नया तरीका
इंदौर: ममता के विरोध का नया तरीका Social Media
मध्य प्रदेश

इंदौर: बंगाल की सीएम के विरोध का नया तरीका- आम सड़क पर चिपकाए ममता के पोस्टर

Author : Priyanka Yadav

इंदौर, मध्यप्रदेश। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले और बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय पर हुए हमले से मध्यप्रदेश में बीजेपी के नेता-कार्यकर्ता गुस्से में हैं, बता दें इसके विरोध में उस दिन से एमपी के कई जिलों में बीजेपी कार्यकर्ताओं तृणमूल सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन तो कही हार्डिंग विरोध प्रदर्शन कर रहे है, वहीं आज इंदौर जिले में बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा पूरी सड़क पर ममता बनर्जी के हार्डिंग विरोध प्रदर्शन के रूप में सड़क पर लगाए गए जिन पर से कई लोग गाड़ियां निकाल रहे हैं।

दो नम्बर में ममता के विरोध का नया तरीका :

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी पर पथराव और हमले के विरोध स्वरूप इंदौर के दो नम्बर विधानसभा क्षेत्र के नेताओं ने अनोखा तरीका निकाला है, आम सड़क पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के पोस्टर सड़कों पर चिपका दिए जिससे आम राहगीर और गाड़ियां उसे अपने पैरों में रौंदते हुए निकल सकें। हमले के विरोध में हाल ही में इंदौर के कई क्षेत्रों और प्रदेश भर में कई स्थानों पर में ममता के पुतले भी जलाएं गए थे।

आपको बताते चलें कि 10 दिसंबर को पश्चिम बंगाल में टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई थी, पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला किया गया था और जेपी नड्डा के बंगाल आगमन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने डायमंड हार्बर से गुजर रहे उनके काफिले को रोकने की कोशिश की थी इसी दौरान पथराव किया गया था, तभी से राजनीति गरमा गई है।

दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें- नड्डा के काफिले पर TMC के कार्यकर्ताओं द्वारा हमला

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT