झाबुआ विधानसभा उपचुनाव
झाबुआ विधानसभा उपचुनाव Priyanka Yadav
मध्य प्रदेश

झाबुआ: सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच मतदान प्रारम्भ

Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। प्रदेश के प्रतिष्ठापूर्ण झाबुआ 'विधानसभा उपचुनाव' के लिए सक्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच सोमवार सुबह 7 बजे मतदान प्रारंभ होगा। कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू झाबुआ में मतदान प्रारंभ हो गया है, झाबुआ 'विधानसभा उपचुनाव' का मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा। इसके लिए क्षेत्र में 356 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 24 अक्टूबर को मतों की गिनती की जाएगी। झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में 02 लाख 77 हजार 599 मतदाता मतदान कर सकेंगे, जिनमें 1 लाख 39 हजार 330 पुरूष तथा 1 लाख 36 हजार 266 महिला और 3 ‘थर्ड जेंडर’ मतदाता शामिल हैं।

भूरिया-भूरिया की जंग का फैसला

झाबुआ में मुख्य मुकाबला कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया और भाजपा के युवा नेता भानु भूरिया के मध्य है। हालांकि इन दोनों के समेत कुल पांच प्रत्याशियों की किस्मत इस क्षेत्र में दाव पर लगी है। झाबुआ में भाजपा विधायक जी एस डामोर के रतलाम-झाबुआ संसदीय सीट से भाजपा के ही टिकट पर सांसद चुने जाने के कारण विधायक पद से त्यागपत्र देने के कारण यहां पर उपचुनाव हो रहा है। राज्य की 10 माह पुरानी कांग्रेस सरकार की प्रतिष्ठा भी इस चुनाव में दाव पर लगी है।

चुनाव में भाजपा की जीत हो नरोत्तम मिश्रा

भाजपा शासनकाल में जनसंपर्क मंत्री रहे नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा- भारतीय जनता पार्टी झाबुआ का उपचुनाव जीत रही है कांग्रेस ने जो पिछले 9 महीनों में प्रदेश के लोगों और किसानों के लिए कुछ नहीं किया है उसका प्रतिफल उसको झाबुआ उपचुनाव में देखने को मिलेगा।

झाबुआ चुनाव में भाजपा प्रत्याशी पूरी विधानसभा क्षेत्र में हर जगह गया है वह ईमानदार और प्रयत्नशील है निश्चित ही भाजपा की जीत झाबुआ में होगी।
जनसंपर्क मंत्री रहे नरोत्तम मिश्रा

भाजपा-कांग्रेस ने प्रचार के दौरान की थी ये बातें :

मुख्यमंत्री कमलनाथ स्वयं इस उपचुनाव में प्रचार के लिए कई बार गए और लगभग दर्जन भर मंत्रियों ने भी प्रचार किया। वहीं भाजपा ने भी इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखने के लिए पूरी ताकत लगायी है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और विधानसभा में विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव के अलावा वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने भी इस आदिवासी अंचल में प्रचार किया है।

नेतागण ने कुछ इस अंदाज में भी किया गया था चुनाव प्रचार:

झाबुआ उपचुनाव प्रचार के लिए अंतिम दिन भाजपा- कांग्रेस के नेताओं में भी चुनावी रंग चढ़ गया था। जीत के लिए नेतागण अलग-अलग अंदाज में नजर आ रहे थे, प्रचार में कोई जलेबी बना रहा तो कोई सुन रहा भजन, खटिया पर योग हो रहा था। कांतिलाल भूरिया के लिए वोट मांगने गए उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री ने एक मिठाई की दुकान में जलेबी तली और झाबुआ के लोगो का मुँह मीठा कराकर वोट मांगे थे, तो वही पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अंतिम दिन प्रचार से पहले खटिया पर बैठ योगा किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT