पीवी सिंधु को दी जीत की बधाई
पीवी सिंधु को दी जीत की बधाई  Social Media
मध्य प्रदेश

CM समेत कई नेताओं ने भारतीय बैडमिंटन स्टार "पीवी सिंधु" को दी जीत की बधाई

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। भारतीय बैडमिंटन स्टार "पीवी सिंधु" (P.V. Sindhu) लगातार दूसरे ओलंपिक गेम्स में महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं, बता दें कि टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics) में बैडमिंटन मुकाबले में जापान की खिलाड़ी को हराकर सेमीफाइनल में स्थान बनाने वाली भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधु को मध्यप्रदेश के कई नेताओं ने जीत की बधाई दी है।

सिंधु सेमीफाइनल में ,पदक जीतने से अब एक जीत दूर

मिली जानकारी के मुताबिक सिंधु ने सेमीफाइनल मुकाबले में चौथी सीड जापान की अकाने यामागूची को 56 मिनट में 21-13, 22-20 से हराया। इस मुकाबले में सिंधु दूसरे गेम के दौरान एक समय 18-20 से पिछड़ गईं थीं। वहां से उन्होंने लगातार चार पॉइंट अपने नाम करते हुए अंतिम-4 में जगह पक्की कर ली। सिंधु अब शनिवार को सेमीफाइनल मैच खेलने उतरेंगी।

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर पीवी सिंधु को दी बधाई :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीट के जरिए कहा ‘टोक्यो 2020 में बैडमिंटन मुकाबले में जापान की खिलाड़ी को हराकर सेमीफाइनल में स्थान बनाने वाली, भारत का गौरव पीवी सिंधु को हार्दिक बधाई, बेटियां हमारे देश की शान और अभिमान हैं। जो वह ठान लें उसे हर हाल में पूरा कर सकती हैं। सेमीफाइनल मुकाबले के लिए मेरी शुभकामनाएं’

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु के टोक्यो ओलंपिक में सेमीफाइनल में प्रवेश करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। देश को अपनी इस बेटी पर गर्व है!
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी बधाई

नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर दी बधाई

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा- भारत की गौरव पीवी सिंधु को Tokyo Olympics में जापानी स्टार अकाने यामागुची के विरुद्ध जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में पहुंचने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं, हम सभी को विश्वास है कि Tokyo 2020 में आप गोल्ड मेडल जीतकर दुनिया में देश का नाम रोशन करेंगी।

Tokyo2020 में बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने जापान की खिलाड़ी को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। हार्दिक बधाई, फाइनल के लिए शुभकामनाएं।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने दी बधाई

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT