आलीशान कोठी की गई धराशायी
आलीशान कोठी की गई धराशायी Social Media
मध्य प्रदेश

माफिया मुक्त अभियान में एक और कार्रवाई, आलीशान कोठी की गई धराशायी

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में सरकार द्वारा प्रदेश को माफियामुक्त बनाए रखने के लिए लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं, इसमें अब धोखाधड़ी के मामलों पर भी सरकार ने कार्रवाई करना शुरू कर दी है। दरअसल जमीन से जुड़े मामलों पर धोखाधड़ी की शिकायतें मिल रही थीं। माफिया मुक्त अभियान के तहत एक और आलीशान कोठी धराशायी की गई।

क्या है मामला

मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के ग्राम नंदोरा में कुख्यात बदमाश मुख्तार मलिक की आलीशान कोठी आज अतिक्रमण दस्ते ने जमींदोज कर दी। मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा भूमाफिया के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत रायसेन जिले की गौहरगंज तहसील के अन्तर्गत भोपाल-जबलपुर मार्ग पर चौतीस मील के पास ग्राम नंदोरा में मुख्तार मलिक के कब्जे से 17 हजार वर्गफुट लगभग 25 लाख रूपये की भूमि जिला प्रशासन ने अतिक्रमण से मुक्त करायी।

आलीशान कोठी आज अतिक्रमण दस्ते ने जमींदोज

आलीशान कोठी भी ढहायी

इस भूमि पर चार हजार वर्गफुट पर लगभग 50 लाख रूपये की लागत से निर्मित आलीशान कोठी भी ढहा दी गई। यहां उसकी डेयरी भी थी। आपको बता दें कि, इस सब की लागत लगभग एक करोड़ रुपये बताई जा रही है।

माफिया मुक्त प्रदेश बनाने में जुटी सरकार

माफिया मुक्त प्रदेश बनाने में सरकार के बढ़ते कदम

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT