माफिया मुक्त प्रदेश बनाने में जुटी सरकार : मिलावटखोरों पर गिरी गाज

मुरैना, मध्यप्रदेश : जिला प्रशासन ने दूध में मिलावट करने वाले एक चिलर सेंटर संचालक सहित उसके 3 परिजनों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की है।
मिलावटखोरों पर गिरी रासुका की गाज
मिलावटखोरों पर गिरी रासुका की गाजSocial Media

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में सेहत के लिए सबसे अच्छा आहार माने जाने वाले दूध में मिलावट का काला कारोबार हो रहा है। मांग ज्यादा और उत्पादन कम होने से मिलावट के मामले काफी बढ़ गए हैं। दूध को काला कर मिलावटखोर कारोबारी तो धन्नासेठ बन रहे हैं लेकिन आमजन की सेहत बिगड़ती जा रही है। मिलावट खोरी का एक और मामला मुरैना से सामने आया है, माफिया मुक्त प्रदेश के तहत मिलावटखोरों पर रासुका की गाज गिरी।

दूध में मिलावट करने वालों पर रासुका

दूध में मिलावट के मामले के मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए जिला प्रशासन को फ्री हैंड देने के बाद मुरैना जिला प्रशासन ने दूध में मिलावट करने वाले एक चिलर सेंटर संचालक सहित उसके तीन परिजनों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने कल रात 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकि मिलावटखोर चिलर सेंटर संचालक फरार हो गया है।

जानिए पूरा मामला

आधिकारिक जानकारी के अनुसार गत 24 जुलाई को जिले के अम्बाह में भाजपा नेता साधू सिंह राठौर व उसके भाई राजकुमार राठौर के मुरैना रोड़ स्थित माँ केलादेवी डेयरी पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापामार कार्रवाई की थी। छापे के दौरान डेयरी पर 36 हजार लीटर दूध मिला, जिसमें सिंथेटिक होने की आशंका थी।

डेयरी से दूध के नमूने लेकर जब टीम लौट रही थीं, इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सेंटर के पीछे स्थित दो घरों की तलाशी ली तो वहां पचास लाख रुपये कीमत का 1400 टिन रिफाइंड ऑयल, 550 कट्टे कास्टिक सोडा ,17 केन हाइड्रोजन, आरएम केमिकल, 550 बोरी स्किमिड मिल्क पाउडर जब्त किया था।

छापे की कार्रवाई के बाद पुलिस अधीक्षक असित यादव के प्रतिवेदन पर 2 अगस्त को अम्बाह पुलिस ने भाजपा नेता साधू सिंह राठौर सहित उसके भाई राजकुमार राठौर व उसके एक कर्मचारी रामजीत राठौर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

मामला दर्ज होने के तीन माह बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा प्रशासन को कार्रवाई के लिये फ्री हैंड देने के बाद जिला प्रशासन ने साधू सिंह राठौर व उसके सगे भाई राजकुमार राठौर सहित चचेरे ओर ममेरे भाइयों प्रेमनारायन एवं भूपेंद्र राठौर के खिलाफ कल रासुका की कार्रवाई की। पुलिस ने राजकुमार, प्रेमनारायन और भूपेंद्र राठौर को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मिलावटखोर सरग़ना साधू सिंह फरार हो गया है।

'शुद्ध के लिए युद्ध अभियान' को ठेंगा दिखाते साँची दूध सप्लायर

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com