निर्दलीय MLA शेरा का बड़ा बयान
निर्दलीय MLA शेरा का बड़ा बयान  Social Media
मध्य प्रदेश

खंडवा सीट पर घमासान: निर्दलीय MLA शेरा ने कहा- कांग्रेस से सिर्फ हमें मिलेगा टिकट

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में एक लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए एक से 8 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल होना है, खंडवा लोकसभा सीट पर सबकी नजरें हैं। बता दें कि खंडवा लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस में सीट की दावेदारी पर घमासान मच गया है। इस बीच निर्दलीय विधायक शेरा का बड़ा बयान सामने आया है।

निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा का बड़ा बयान

एमपी के निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने बयान देते हुए कहा हैं कि कांग्रेस से टिकट सिर्फ हमें मिलेगा। निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने कहा है कि खंडवा सीट से कांग्रेस का टिकट उनकी पत्नी जयश्री को ही मिलेगा। शेरा का कहना- खंडवा सीट से उनकी पत्नी सबसे बेहतर उम्मीदवार हैं।

अरुण यादव का नाम तय होने की चर्चा पर बोले शेरा

अरुण यादव का नाम तय होने की चर्चा पर निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा- कहां से तय हो गया अरुण यादव का नाम! क्या बी फार्म मिल गया उन्हें। निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा बोले- आम आदमी की सुनेंगे तो सिर्फ जयश्री का ही नाम आएगा।

बता दें कि खंडवा लोकसभा सीट पर उपचुनाव की आहट के साथ ही कांग्रेस से अरुण यादव को टिकट मिलने की चर्चा शुरू हो गई थी, इसकी वजह ये थी कि अरुण यादव खंडवा सीट से पहले भी सांसद चुने जा चुके है। हालांकि निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा उनकी राह का रोड़ा बनते नजर आ रहे है। शेरा ने अपने बयान में कहा है कि खंडवा सीट से मेरी पत्नी जयश्री का ही टिकट फाइनल होगा, अरुण यादव से ज्यादा मेरा परिवार कांग्रेस का वफादार है।

खंडवा लोकसभा समेत 3 विधानसभा की सीटों पर 30 अक्टूबर को होगी वोटिंग

आपको बताते चलें कि प्रदेश में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है, खंडवा लोकसभा समेत 3 विधानसभा की सीटों पर 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी, इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया 11 अक्टूबर से ही शुरू हो जाएगी, 13 अक्टूबर को नाम वापसी के बाद 30 को मतदान होगा, इसके बाद 2 नवंबर को मतगणना होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT