Truck Strike
Truck Strike Social Media
मध्य प्रदेश

प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाए गए वेट से एसोसिएशन खफा

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाए गए वेट (कर) को लेकर ‘ट्रक ऑपरेटर्स’ की हड़ताल (Truck Strike) रविवार को दूसरे दिन भी जारी रही। ट्रक आनर्स के साथ टैंकर और डंपर मालिक हड़ताल के समर्थन में हैं, जिसकी वजह से पेट्रोल-डीजल सहित अन्य खाद्य पदार्थो की परिवहन-आपूर्ति दूसरे दिन भी प्रभावित रही, हालांकि पर्याप्‍त भंडारण होने की वजह से जन-जीवन के प्रभावित होने के समाचार नहींं मिले हैं।

मांग को लेकर हड़ताल जारी :

ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन की ओर से राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर 5 फीसदी वेट (कर) का इजाफा कर दिया है, जिसे वापस लिए जाने की मांग को लेकर हड़ताल जारी है।

पेट्रोल-डीजल परिवहन व्यवस्था ठप :

इंदौर के कई पेट्रोल पंपो पर पेट्रोल-डीजल का भंडारण समाप्‍त हो गया है, तेल कंपनियों के डिपो से पेट्रोल पंप तक की पेट्रोल-डीजल परिवहन व्यवस्था कल से ठप पड़ी है।
इंदौर पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह वाशु

ट्रांसपोर्टर आरटीओ को सौंपेंगे ट्रकों के पेपर और चाबी :

प्रदेश में भर में जारी ट्रक-ट्रांसपोर्ट की हड़ताल में इंदौर के ट्रांसपोर्टर और ट्रक ऑपरेटर्स सोमवार को दोपहर 3 बजे अपने वाहनों के दस्तावेज और चाबियां आरटीओ को सौंपने जाएंगे। उनका कहना है कि, पेट्रोल डीजल पर बढ़ाए गए अतिरिक्‍त वेट टैक्‍स के बाद वाहन चलाना घाटे का काम हो गया है। हम लाखों रूपए खर्च कर वाहन खरीदते हैं और समय पर टैक्‍स भरते हैं, लेकिन लगातार बढ़ते डीजल के दाम, गाड़ियों पर टैक्‍स और बार्डर पर लगातार हो रही वसूली के चलते अब संचालन करना संभव नही है।

इंदौर कलेक्‍टर ने नागरिकों से किया आव्हान :

शहर में पेट्रोल पंपों पर लम्‍बी कतारें लगने के बाद इंदौर कलेक्‍टर ने नागरिकों से आव्हान किया है कि, वे पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति को लेकर चिंतित नहीं हों, डीजल और पेट्रोल की आपूर्ति सतत् जारी रहेगी।

ट्रक ऑनर्स की हड़ताल दूसरे दिन भी रही जारी :

शहर में ट्रक-ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल के दूसरे दिन रविवार की शाम पेट्रोल पंपों पर लम्‍बी कतारें लग गईं। इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है। पेट्रोल नही मिलने को लेकर सोशल मीडिया पर भी संदेश आ रहे थे। रविवार की शाम कई पेट्रोल पंप पर डीजल पेट्रोल खत्म होने के बाद लोगो को चिंता होने लगी। जिला प्रशासन ने नागरिकों से आह्वान किया है कि, वे पेट्रोल-डीज़ल की आपूर्ति को लेकर चिंतित नहीं हों। डीजल और पेट्रोल की आपूर्ति सतत् जारी रहेगी। इसके पर्याप्त प्रबंध किए जा रहे हैं। पेट्रोल-डीजल के टैंकर को रोकने वालों पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। कलेक्‍टर एवं जिला दंडाधिकारी ने बताया है कि, जिले में कहीं पर भी पेट्रोल-डीज़ल की कमी नहीं होने दी जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT