तीसरी लहर आने की संभावना को देखते हुए कांवड़ यात्रा स्थगित करना ही ठीक: गिरी
तीसरी लहर आने की संभावना को देखते हुए कांवड़ यात्रा स्थगित करना ही ठीक: गिरी Social Media
भारत

तीसरी लहर आने की संभावना को देखते हुए कांवड़ यात्रा स्थगित करना ही ठीक: गिरी

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। महामारी कोरोना के डर के कारण इस साल सावन के माह में निकलने वाली कांवड़ यात्रा निकलना मुश्किल है, क्‍योंकि कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका जताई जा रही है, ऐसे में अब कांवड़ यात्रा को स्थगित करना ही ठीक समझा जा रहा है और इस यात्रा को लेकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की प्रतिक्रिया आई है।

कांवड़ यात्रा स्थगित करना ही ठीक :

इस दौरान अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने कांवड़ यात्रा को लेकर यह प्रतिक्रिया दी है- तीसरी लहर आने की संभावना को देखते हुए कांवड़ यात्रा स्थगित करना ही ठीक है। शिव भक्तों से मेरा निवेदन है कि आप अपने गांव के शिवालयों में गंगाजल का अभिषेक करें या फिर अपने घरों में शिवलिंग की स्थापना करके गंगाजल का अभिषेक करें।

गंगाजल लाने की मांग होगी तो हम पूरा सहयोग करेंगे :

इसके अलावा आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव ने भी ये कहा कि, ''कांवड़ मेले के दौरान अगर राज्यों से गंगाजल लाने की मांग होगी तो हम पूरा सहयोग करेंगे। पानी के टैंकरों के माध्यम से हरिद्वार से गंगाजल ले जाने की अनुमति मिलेगी।''

हालांकि, इस साल 2021 में कांवड़ यात्रा को लेकर केंद्र की ओर से यह रास्‍ता सुझाया गया है कि, "COVID-19 के मद्देनज़र राज्य सरकारों को हरिद्वार से 'गंगा जल' लाने के लिए कांवड़ियों की आवाजाही की अनुमति नहीं देनी चाहिए। हालांकि, धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकारों को टैंकरों के माध्यम से 'गंगा जल' उपलब्ध कराना चाहिए। टैंकर चिन्हित/निर्धारित स्थानों पर उपलब्ध हों, ताकि आस-पास के भक्त 'गंगा जल' को इकट्ठा कर सकें और अपने नजदीकी शिव मंदिरों में 'अभिषेक' कर सकें। इस दौरान राज्य सरकारों को सुनिश्चित करना चाहिए कि कोरोना नियमों का पालन किया जाए।" केंद्र ने यह सुझाव सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर दिया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT