पालघर मॉब लिंचिंग मामले का एक आरोपी कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप
पालघर मॉब लिंचिंग मामले का एक आरोपी कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप Social Media
महाराष्ट्र

पालघर मॉब लिंचिंग मामले का एक आरोपी कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। महाराष्ट्र के पालघर में कुछ दिन पहले मॉब लिंचिंग का एक मामला सामने आया था, जिससे देश में आक्रोश था। दअरसल, पालघर में चोर समझकर की गई साधुओं की पीट-पीट कर हत्या मामले में 115 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें से एक आरोपी कोरोना संक्रमित पाया गया हैं, जिससे हड़कंप मच गया है।

पालघर लिंचिंग मामले में एक आरोपी के कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव आने की पालघर ग्रामीण अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. दिनकर गावित ने खुद इसकी पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि, 55 साल का आरोपी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, वह वाड़ा पुलिस थाने में कस्टडी में था। इस आरोपी के संपर्क में अब तक 43 लोग आए हैं, जिन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है।

43 लोगों की जांच :

क्वारंटाइन में रखे गए 43 लोगों की जांच हो रही है, इनमें से 23 पुलिस के जवान और 20 अन्य आरोपी बताएं जा रहे हैं। दरअसल, आरोपी दहानु में दिव्य-वाकीपाड़ा का रहने वाला है, जिसे 17 अप्रैल को कासा पुलिस ने गिरफ्तार किया था और तब से वह साधुओं की हत्या के मामले में 20 अन्य आरोपियों के साथ वाडा पुलिस लॉकअप में बंद था।

डॉ. दिनकर गावित ने कहा कि, ''28 अप्रैल की सुबह आरोपी के गले का स्वैब टेस्ट लिया गया, जिसमें वह नेगेटिव पाया गया, लेकिन जब शनिवार सुबह एक और टेस्ट किया गया और इसमें वह कोरोना पॉजिटिव निकला। उसे आरएच में भर्ती कराया गया था, मगर उच्च अधिकारियों से अनुमति लेने के बाद आरोपी मरीज को मुंबई के जेजे अस्पताल के जेल वार्ड में स्थानांतरित किया जा रहा है।''

बता दें कि, पालघर मॉब लिंचिंग मामले के अन्य सभी आरोपियों को वाडा, दहानू, कासा, विक्रमगढ़, तलासरी और अन्य पुलिस थानों में लॉकअप में रखा गया है ताकि कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण भीड़भाड़ से बचा जा सके।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT