उत्तर प्रदेश: कानपुर एनकाउंटर में सामने आ रहे हैरान करने वाले तथ्य
उत्तर प्रदेश: कानपुर एनकाउंटर में सामने आ रहे हैरान करने वाले तथ्य Social Media
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश: कानपुर एनकाउंटर में सामने आ रहे हैरान करने वाले तथ्य

Priyanka Sahu

उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश के कानपुर में दबिश देने गई पुलिस टीम पर हुए हमले को 24 घंटे से भी ज्यादा वक्त बीत चुका है, लेकिन कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों को शहीद करने वाला दुर्दांत हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है, वो अभी तक फरार है।

आरोपी की तलाश में जुटी 25 से ज्यादा पुलिस टीम :

कानपुर एनकाउंटर के बाद से ही यूपी पुलिस में हड़कंप मच गया है और मोस्ट वांटेड चेहरा बने विकास दुबे की तलाश के लिए यूपी पुलिस पूरी रात छापेमारी करती रही, लेकिन पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की घटना के बाद से आरोपी दुबे छिपा बैठा है। हालांकि, यूपी पुलिस की 25 से ज्यादा टीम उसकी तलाश में जुटी हैं, सभी जिलों के स्थानीय पुलिस को भी अलर्ट पर रखा गया है।

हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ :

इधर सूत्रों से जानकारी मिली है कि, कानपुर एनकाउंटर मामले को लेकर शुक्रवार रात के वक्त पुलिस की करीब 20 टीमें अलग-अलग जिलों में आरोपी दुबे के रिश्तेदार और परिचित रहते हैं, उन जगहों पर तलाश में दबिश देती रही। इसके अलावा पुलिस ने इस मामले में विकास दुबे की कॉल डिटेल के आधार पर 12 और लोगों को हिरासत में लिया, इनसे पूछताछ की जा रही है।

विकास दुबे की कॉल डिटेल से हुए बड़े खुलासे :

जानकारी के मुताबिक, विकास दुबे की कॉल डिटेल से बड़े खुलासे भी सामने आए हैं और चौंकाने की बात तो यह है कि कॉल डिटेल में कुछ पुलिसवालों के नंबर भी सामने आए, जो बेहद हैरान करने वाला तथ्य है। जांच के दौरान यह खुलासा हुआ है कि, चौबेपुर थाने के ही एक दारोगा ने विकास दुबे को पुलिस के आने की जानकारी पहले ही दे दी थी। इस वक्त पुलिस के शक के घेरे में एक दारोगा, एक सिपाही और एक होमगार्ड है, तीनों की कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

बता दें कि, कानपुर में दबिश देने गई पुलिस की एक टीम पर बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां चलाकर बड़ा हमला बोला था, इस दौरान डीएसपी देवेंद्र मिश्रा और थाना प्रभारी समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT