Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal Social Media
पॉलिटिक्स

दिल्‍ली चुनाव 2020 : काम किया तो वोट दें, नहीं किया तो न दें

Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव 2020 की तारीखों के ऐलान होने के बाद सत्‍ता की कमान संभाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अपनी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की।

दिल्ली की जनता से की अपील :

इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से अपील करते हुए यह बात कही कि, ''अगर उन्हें लगता है हमने काम किया है तो हमें वोट दें...अगर लगता है कि हमने काम नहीं किया है तो हमें वोट न दें।'' आगे उन्‍होंने यह भी कहा-

ऐसा बोलने व कहने के लिए हिम्मत चाहिए, ऐसी बात आज तक किसी भी सरकार द्वारा नहीं कही गई है।

इसके अलावा CM अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि, ‘’हमने घर-घर पानी पहुंचाया, सभी के लिए काम किया। हमने ये नहीं देखा कि, ये बीजेपी वाला है या कांग्रेस वाला है।‘’

बीजेपी के लोगों से भी मांगेंगे वोट :

मैंने सबके सीएम के तौर पर काम किया, हम लोग डोर टू डोर जाकर लोगों से मिलेंगे। हम बीजेपी के लोगों से भी वोट मांगेंगे, कांग्रेस वालों से भी वोट मांगेंगे। इस बार आप काम के नाम पर वोट करें।
CM अरविंद केजरीवाल

मुख्यमंत्री यह भी बोले कि, ''अगर सरकार बदली तो दिल्ली को नुकसान होगा। हमने किसी के साथ भी पक्षपात नहीं किया।''

इन मुद्दों पर होगा दिल्‍ली का चुनाव :

साथ ही उन्‍होंने वर्ष 2015 में हुए चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि, पिछली बार दिल्ली के लोगों ने 70 में से 67 सीटें देकर रिकॉर्ड बनाया था। इस बार दिल्ली के लोग अपना रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं। इस बार दिल्ली का चुनाव 'सड़क, पानी, बिजली, तीर्थ यात्रा, महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा और शिक्षा' जैसे मुद्दों पर होगा, हम दिल्ली के विकास की बात करते हैं।''

बता दें कि, चुनाव आयोग ने दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव 2020 की फाइनल तारीख का ऐलान कर दिया है, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर जाने दिल्‍ली में कब होंगे चुनाव?

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT