दिग्गी की सलाह पर भड़के योगी
दिग्गी की सलाह पर भड़के योगी Social Media
पॉलिटिक्स

दिग्गी की सलाह पर भड़के योगी-राम मंदिर निर्माण में अड़ंगे का लगाया आरोप

Priyanka Sahu

उत्तर प्रदेश, भारत। अयोध्या की धरती पर भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर को लेकर ऐतिहासिक और भावनात्मक घड़ी आ चुकी है, तो वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों का आज जायजा लेने पहुंचे। इसी बीच संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर भड़ास निकलते हुए उनपर पलटवार किया।

CM ने लगाया राम मंदिर निर्माण में अड़ंगे का आरोप :

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर निर्माण में अड़ंगा लगाने, देश को धर्म-जाति के आधार पर बांटने और सत्ता के लिए जनभावना से खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए दिग्विजय सिंह के ट्वीट को लेकर पार्टी के ऊपर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि, "कांग्रेस को उसका इतिहास याद रखना चाहिए कि उसने राम मंदिर निर्माण न हो, इसके लिए हरसंभव प्रयास किया। 135 करोड़ लोग अयोध्या में मंदिर के समर्थक हैं। आज जबकि मंदिर के शिलान्यास का क्षण नजदीक है, तो ऐसे में लोग किसी भी तरह की नकारात्मक टिप्पणी न करें।"

कांग्रेस को अपने इतिहास में झांकना चाहिए, सबको पता है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य, आजादी के तत्काल बाद सोमनाथ मंदिर के पुनरुद्धार के साथ ही शुरू हो सकता था, लेकिन जब लोगों के लिए देश से महत्वपूर्ण सत्ता हो जाती है, तो ऐसे लोग जाति-मजहब के नाम पर देश को बांटने का काम करते हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में लगभग 500 वर्षों की परीक्षा के परिणाम के बाद भगवान श्री राम के भव्य मंदिर की आधारशिला रखेंगे. यह हमारे लिए ऐतिहासिक और भावनात्मक घड़ी है। साथ ही एक नए भारत की आधारशिला रखने का एक नया अवसर भी है, इसी दृष्टि से यहां के कामों का अवलोकन करने के लिए खुद आया हूं।”

क्या थी दिग्विजय सिंह की सलाह ?

गौरतलब है कि, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने सोमवार को एक ट्वीट कर ये सलाह दी थी कि, ''मैं मोदी जी से फिर अनुरोध करता हूँ 5 अगस्त के अशुभ मुहूर्त को टाल दीजिए, सैकड़ों वर्षों के संघर्ष के बाद भगवान राम मंदिर निर्माण का योग आया है अपनी हठधर्मिता से इसमें विघ्न पड़ने से रोकिए।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT