Budget 2020
Budget 2020 Priyanak Sahu -RE
पॉलिटिक्स

बजट 2020 इतिहास में सबसे लंबा, परन्तु खोखला

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। भारत में नए दशक का आम बजट 2020 लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 160 मिनट का भाषण देते हुए देश के सामने पेश किया। इस बार की लाल पोटली के बहीखाते यानी बजट 2020 (Budget 2020) पर यहां एक तरफ सरकार और उनके सहयोगी अपनी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष पार्टियों का कहना कुछ ओर ही है। आइये देखते हैं बजट 2020 पर किसने क्‍या कहा?

विपक्ष का कहना- बजट कुछ खास व नया नहीं :

दरअसल, बजट 2020 पर विपक्ष पार्टियों का कहना है कि, इस बार के बजट में कुछ खास व नया नहीं है। वहीं, कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही है...

भारत के सामने आज मुख्य मुद्दा बेरोज़गारी और अर्थव्यवस्था की हालत है, इसपर कोई केंद्रीय ठोस रणनीतिक योजना इस बजट में नहीं थी। इतिहास में सबसे लंबा बजट था, परन्तु उसमें कुछ था नहीं, खोखला था।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी

रणदीप सुरजेवाला ने साधा निशाना :

इसके अलावा कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बजट 2020 को लेकर निशाना साधते हुए कहा- ''निर्मला जी,

1. पांच ट्रिलियन इकोनामी जुमला ही निकली?

2. बजट में रोज़गार शब्द का ज़िक्र तक नहीं ?

3. पांच नए स्मार्ट सिटी बनाएंगे? पिछले सौ स्मार्ट सिटी का ज़िक्र तक नहीं।

4. गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों की संख्या बढ़ कैसे गई?''

बताते चलें कि, देश में हर वित्‍तीय वर्ष का आम बजट पेश होता है और आज 1 फरवरी को मोदी सरकार द्वारा उनके दूसरे कार्यकाल में इस वर्ष का आम बजट 2020 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में पेश किया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT