पुलवामा हमले के एक साल बाद भी हो रही सियासत
पुलवामा हमले के एक साल बाद भी हो रही सियासत Priyanka Sahu -RE
पॉलिटिक्स

पुलवामा हमले के एक साल बाद भी हो रही सियासत

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • पुलवामा आतंकी हमले को आज एक साल पूरा

  • राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

  • पुलवामा हमले पर राहुल गांधी ने पूछे 3 सवाल

  • कपिल मिश्रा बोले-इतनी घटिया राजनीति मत करो, शर्म करो

राज एक्‍सप्रेस। जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में बीते वर्ष 2019 में 14 फरवरी को हुए बड़े हमले की आज पहली बरसी है। जी हां! हम पुलवामा हमले की ही बात कर रहे हैं, इस दिन CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे। इसी की चलते आज देशवासी पुलवामा हमले में शहीद जवानों को याद करते हुए श्रृद्धांजलि अर्पित कर रहेे हैं। पुलवामा हमले को एक साल होने के बाद भी सियासत जारी है। कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर शहीदों को श्रृद्धांजलि दी, साथ ही कई तरह के सवाल खड़े किए हैं। तो वहीं भाजपा नेता भी पलटवार करते हुए यह बात कही...

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा- आज जब हम पुलवामा के 40 शहीदों को याद कर रहे हैं, तब हमें पूछना चाहिए...

पुलवामा हमले पर पूछे गए 3 सवाल :

राहुल गांधी ने आज अपने ट्वीट के जरिए केंद्र की मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए 'पुलवामा हमले' को लेकर यह 3 सवाल पूछे-

  • पुलवामा आतंकी हमले से किसे सबसे ज्यादा फायदा हुआ?

  • पुलवामा आतंकी हमले को लेकर हुई जांच से क्या निकला?

  • सुरक्षा में चूक के लिए मोदी सरकार में किसकी जवाबदेही तय हुई?

बीजेपी नेता ने किया पलटवार :

राहुल गांधी द्वारा पूछे गए सवाल पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने पलटवार करते हुए लिखा- 'शर्म करो राहुल गांधी... पूछते हो पुलवामा हमले से किसका फायदा हुआ? अगर देश ने पूछ लिया कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या से किसका फायदा हुआ, फिर क्या बोलोगे। इतनी घटिया राजनीति मत करो, शर्म करो।'

बता दें कि, बीते वर्ष 2019 में 'वेलेंटाइन डे' वाले दिन यानी 14 फरवरी को एक ऐसी घटना हुई थी, जिससे पूरा देश दहल उठा था और हर देशवासी की आंखे नम थीं। इस दिन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों द्वारा CRPF बस पर किए गए कायरतापूर्ण हमले से 40 जवानों की मौत हो गई थी और आज पुलवामा हमले की पहली बरसी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT